ज्योतिष

राशिफल 16-05-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष – भाग्य साथ देगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार भी अच्छा है.

वृषभ – परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार भी अच्छा है.

मिथुन – जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी. शुभता के प्रतीक बनेंगे. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी. शानदार है. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार सब कुछ बहुत अच्छा है.

कर्क – स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम-संतान व व्यापार बहुत अच्छा है. शत्रु उपद्रव संभव है लेकिन शत्रु समन भी हो जाएगा. जीत आपकी होगी.

सिंह – भावनाओं में काबू रखें. पढ़ने-लिखने में समय व्यतीत करें. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा.

कन्या – भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी का योग बनेगा लेकिन गृह कलह का भी योग है. प्रेम-संतान व व्यापार अच्छा रहेगा. कलह से बचें.

तुला – पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम, संतान व व्यापार बहुत अच्छा होगा. अपनों का साथ होगा. सब लोग कंधा से कंधा मिलाकर आपका सपोर्ट करेंगे.

वृश्चिक – धन आगमन होगा. कुटुंबों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर, प्रेम-संतान का साथ व व्यापार बहुत अच्छा.

धनु – सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम-संतान थोड़ा अभी मध्यम है व व्यापार अच्छा है.

मकर – मन चिंतित रहेगा. खर्च की अधिकता होगी. नेत्र पीड़ा, सिरदर्द, स्वास्थ्य मध्यम प्रेम-संतान अच्छा. व्यापार अच्छा रहेगा.

कुंभ – आय के नवीन स्रोत बनेंगे. यात्रा का योग बनेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा रहेगा. हरी

मीन – व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. अपनों का साथ होगा. पिता का साथ होगा. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा लेकिन अच्छे की ओर जा रहे हैं. प्रेम-संतान व व्यापार भी अच्छा रहेगा.

Exit mobile version