ज्योतिष

राशिफल 10-08-2024: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

0

मेष: आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहेगा. आज सुबह से ही किसी नई सोच को लेकर आपके अंदर नई शक्ति और उर्जा का संचार होगा. आज के दिन के महत्व को समझते हुए इसके लाभ उठाने के अवसर से न चूकें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्च बढ़ेगा.

वृषभ: आज का दिन व्यस्ततापूर्वक बीतेगा. सभी अधूरे कार्य पूर्ण होने का योग है. व्यवसाय हो या नौकरी सभी कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होंगे. विद्यार्थियों और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए भाग्योदय का समय चल रहा है.

मिथुन: आज भाग्य का साथ पाएंगे तो सभी कार्य बनते जाएंगे. कार्य में आने वाली बाधाएं दूर करने में सफल रहेंगे. दैनिक जीवन में व्यस्तता और भाग दौड़ बंद रहेगी, लेकिन महान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायक होगा.

कर्क: आज वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें. आज बिना सोच-विचार के कोई कार्य न करें. सुख-सुविधा पर खर्च होगा. अतः सोच विचार कर खर्च करें. विवादास्पद मुद्दों से बचें और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें.

सिंह:
आज आपको आपके जीवनसाथी और प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा, उनकी राय पर ध्यान दें. भावनात्मक संबंध स्थापित हो सकते हैं. व्यापार व्यवसाय में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. विदेश यात्रा भी संभव होगा. ध्यान भक्ति इत्यादि पूजा पाठ से अच्छी स्थिति बनी रहेगी.

कन्या: आज विरोधियों की आलोचना के प्रति ध्यान न दें. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, अचानक कोई शुभ सूचना प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा.सामाजिक कार्यों में व्यवस्त्तता रहेगी. अनुकूल परिस्थिति के चलते सुकून मिलेगा. व्यवसाय में नई योजनाओं पर ध्यान देने का समय है.किसी भी निवेश से पहले सावधानी बरतें.

तुला: आज आपकी योग्यता के अनुसार मान-सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.संतान पक्ष की ओर से सुख की प्राप्ति होगी. यात्रा में सफलता के योग बन रहे हैं. घर परिवार या मित्रों से मनमुटाव संभव है मेडिटेशन करें शांति मिलेगी.

वृश्चिक: आज आपकी मानसिक प्रवृत्ति नकारात्मक रहेगी.क्रोध एवं आवेश से बचें. वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से बचें तभी दिन की शुभता प्राप्त कर पाएंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन स्वस्थ की दृष्टि से सचेत रहें.

धनु: आज का दिन शुभ रहेगा.आप आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात यादगार रहेगी, यात्रा मंगलमय रहेगी, कार्य पूर्ण होंगे. व्यवसाय में सहयोगी संबंधों पर ध्यान दें. अपने पार्टनरों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें. सोच विचार कर लेनदेन करें.

मकर: आज अचानक धन लाभ के योग हैं.आज कोई नया कार्य या प्रोजेक्ट शुरू करना लाभदायक रहेगा. मौके बार-बार आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देंगे, इसलिए अवसर का सही दिशा में इस्तेमाल करने से लाभ मिलेगा.

कुम्भ: आज सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा.आज कार्य सिद्धि का दिन है. मन और चित्त दोनों से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे, मानसिक भार आज हल्का रहेगा. संपत्ति क्रय विक्रय से उचित लाभ होगा. घर में मांगलिक ऑफर प्राप्त होंगे.

मीन: आज धन के अपव्यय का योग है, किसी को उधार न दें. यात्रा करने से परहेज करें, मानसिक तनाव से बचें, असंतोष छोड़कर आत्मसंतोषी बनें. घर आकस्मिक धन आगमन के योग हैं भाग्योदय संभव है .

Exit mobile version