कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड मामले में अन्नाद्रमुक की भूख हड़ताल, सीबीआई जांच की मांग

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. इस बीच अन्नाद्रमुक ने मामले की सीबीआई जांच के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी है. गुरुवार को चेन्नई में अन्नाद्रमुक के नेता और कई कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गए. इस दौरान अन्नाद्रमुक और विपक्ष के नेता (एलओपी) एडप्पादी पलानीस्वामी और अन्य वरिष्ठ नेता भूख हड़ताल पर बैठे दिखाई दिए.

बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद से ही विधानसभा में सैद्धांतिक विपक्ष एआईएडीएमके ने अवैध शराब त्रासदी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा किया और सीएम एमके स्टालिन के इस्तीफे की मांग की. इससे पहले बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने के लिए अन्नाद्रमुक को निलंबित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. तमिलनाडु के स्पीकर एम. अप्पावु ने विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने वाले एआईएडीएमके विधायकों को बाहर करने का आदेश दिया. विधायकों ने प्रश्नकाल को स्थगित करने की मांग की थी और त्रासदी पर नारे लगाते रहे.

स्पीकर अप्पावु ने कहा, “विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जरूरत है. जाति जनगणना प्रस्ताव पारित किया जाना है. सीएम को भी लगा कि विपक्ष को इसका हिस्सा होना चाहिए. इसलिए, सीएम ने हस्तक्षेप किया और एआईएडीएमके विधायकों को निलंबित नहीं करने का अनुरोध किया. पूरे सत्र के लिए, नियम 56 के अनुसार, अन्नाद्रमुक ने स्थगन प्रस्ताव दिया, लेकिन वे मेरी बात सुनने को तैयार नहीं हैं.”

उन्होंने कहा, “हमने एआईएडीएमके नेताओं को विधानसभा में बोलने से कभी नहीं रोका. लेकिन उन्हें आवश्यक समय पर बोलना चाहिए. एक लोकतांत्रिक विधानसभा में यह देखना दर्दनाक है कि एआईएडीएमके नेता कार्यवाही में बाधा डालते रहते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अन्य विधायक अपने क्षेत्र के बारे में कैसे बोलेंगे.?”

इससे पहले, बुधवार को खुशबू सुंदर के नेतृत्व में राष्ट्रीय महिला आयोग के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में अवैध शराब पीने से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की. एनसीडब्ल्यू ने पहले घटना में लोगों की मौत पर एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया था और मामले की जांच के लिए एनसीडब्ल्यू सदस्य खुशबू सुंदर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. इस बीच, कल्लाकुरिच जिला कलेक्टरेट के आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम को जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई.

अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल राज्य के अस्पतालों में कुल 78 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 48 को सरकारी कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 66 को सरकारी कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. पुडुचेरी में 09 लोग, सेलम जिले में 18 लोग, रोयापेट्टा अस्पताल चेन्नई में एक व्यक्ति और विल्लुपुरम जिले में 02 लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 88 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि जहरीली शराब के सेवन से अब तक 229 लोग बीमार हुए हैं.

मुख्य समाचार

देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून| शनिवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ...

“कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों से पाकिस्तान में भारी खौफ

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य तैयारियों...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    धनबाद में ATS का बड़ा ऑपरेशन: 15 ठिकानों पर छापेमारी, 5 संदिग्ध गिरफ्तार

    झारखंड के धनबाद जिले में शनिवार सुबह एंटी टेररिज्म...

    Related Articles