Home एक नज़र इधर भी अयोध्या: रामलला व हनुमंत लला संग साधु-संतों ने खेली होली, जमकर उड़े...

अयोध्या: रामलला व हनुमंत लला संग साधु-संतों ने खेली होली, जमकर उड़े अबीर गुलाल

0

इस बुधवार को रामनगरी के साधु-संत ने रंगभरी एकादशी पर अपने प्रिय देवता भगवान राम और उनके महान भक्त हनुमानजी के साथ होली के रंग में खेलते हुए उल्लास का आनंद लिया। इस समय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह के साथ-साथ होली के रंगों में उनकी आनंदित भावना भी स्पष्ट हो रही है। मंदिरों में साधु-संतों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर आराध्य संग होली खेलते हुए रंगोत्सव का समर्थन किया है।

रंगभरी एकादशी पर्व के अवसर पर, सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में सम्पूर्ण धार्मिक विधियों के पालन के साथ-साथ हनुमान जी का विधिवत पूजन-अर्चन और शृंगार किया गया। इसके बाद, अबीर-गुलाल से उनका रंगरेज पूरा किया गया और फिर हनुमान जी के निशान और छड़ी की पूजा-आरती की गई। नागा साधुओं ने अपने प्रिय आराध्य हनुमंतलला को भी अबीर-गुलाल से भरकर उनके सामने अपनी श्रद्धा अर्पित की, और उसके बाद एक गर्वपूर्ण शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

Exit mobile version