केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : अब सिर्फ ई-वीजा पर ही अफगान नागरिक कर पाएंगे भारत यात्रा

हाल ही में भारत सरकार ने फैसला किया है कि अब अफगानिस्तान के नागरिक सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत आ सकेंगे. केंद्र सरकार का कहना है कि यह फैसला अफगान नागरिकों के लिए खासतौर पर ई-इमरजेंसी वीजा जारी करने के लिए लिया जा रहा है.

बता दे कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात को देखते हुए अफगान नागरिकों के लिए ई वीजा की शुरुआत की थी. इसे “ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा” नाम दिया गया था. लेकिन अब सरकार ने अफगानिस्तान से आने वाले हर व्यक्ति के लिए ई वीजा अनिवार्य कर दिया है. शुरुआत में ये वीजा छह महीने की अवधि के लिए दिया जाएगा.

केंद्र सरकार ने कहा है कि इस फैसले के साथ ही अफगान नागरिकों को पहले जारी किए गए सभी वीजा अब अवैध हो गए हैं. यानी स्टूडेंट वीजा, टूरिस्ट वीजा, बिजनेस वीजा, आदि अब अवैध हो गए हैं.

मुख्य समाचार

देहरादून: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की बैठक

शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में...

Topics

More

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिग-21 की सेवा में हासिल की उपलब्धियों को याद किया

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में...

    Related Articles