रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स से डिस्चार्ज, इस शिकायत के चलते हुए थे भर्ती

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स से आज डिस्चार्ज कर दिया गया है. राजनाथ सिंह को कमर में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार देर रात तीन बजे एम्स के भर्ती कराया गया था.

उनको प्राइवेट वार्ड में रखा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से उतरते समय फिसल गए थे, जिसकी वजह से उनकी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. हालांकि उनको जरूरी दवाई दी गई थी, लेकिन बुधवार देर रात अचानक उनका दर्द बढ़ गया, जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार एम्स में राजनाथ सिंह की एमआरआई जांच भी कराई गई है. न्यूरो सर्जन डॉ. अमोल रहेजा के अंडर रक्षा मंत्री का इलाज किया जा रहा था. आपको बता दें कि 10 जुलाई को राजनाथ सिंह ने अपना 73वां जन्मदिवस मनाया था.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभकामनाएं दी थीं. इसके साथ ही बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उनके आवास पर जानकार उनको शुभकामनाएं दी थी और उनकी अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की थी.




मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles