दिल्ली में पानी को लेकर बढ़ा सियासी क्लेश, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

दिल्ली में पानी को लेकर अब सियासी क्लेश बढ़ गया है. इस बीच पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इसमें उसने दिल्ली को अधिक पानी की आपूर्ति करने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को निर्देश देने की मांग की है. केजरीवाल सरकार ने कम से कम एक महीने पानी की सप्लाई करने की मांग की है.

दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में कहा है, ‘भीषण गर्मी में दिल्ली की पानी की ज़रूरत बढ़ी है. देश की राजधानी की जरूरत पूरा करना सबकी जिम्मेदारी है. दिल्ली को हरियाणा, यूपी और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतरिक्त पानी दी जाए.’ भीषण जल संकट के बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी रोकने का आरोप लगाया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी गंभीर जल संकट का सामना कर रही है.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की पानी की जरूरतों को पूरा करने की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आग्रह किया कि वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश की अपनी सरकारों से राष्ट्रीय राजधानी को एक महीने तक पानी उपलब्ध कराने के लिए कहे. उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है.

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा आज प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे समस्या का समाधान नहीं होगा. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये, मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें.’



मुख्य समाचार

झारखंड में बड़ा नक्सली सफाया: ₹15 लाख इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर

झारखंड के गुमला जिले के परही-छांगबड़ी (Changabadi Upartoli) क्षेत्र...

Topics

More

    Related Articles