Home ताजा हलचल भारी बारिश के कहर से हिमाचल का कालका-शिमला हाईवे हुआ भूस्खलन का...

भारी बारिश के कहर से हिमाचल का कालका-शिमला हाईवे हुआ भूस्खलन का शिकार

0
फोटो साभार : अमर उजाला

हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश से कई जगहों में भारी नुकसान हुआ है. राजधानी शिमला में भी कई जगह पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है. सिरमौर में भूस्खलन से आधा दर्जन सड़कें बंद हो गई हैं. कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कई जगह पहाड़ से पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है. जिला प्रशासन ने इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में भारी बारिश का एलान किया है. 26 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ साथ बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी की गई है.

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर परवाणू से सोलन के बीच कई जगहों पर बारिश के बाद पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. सूचना मिलने के बाद फोरलेन निर्माता कंपनी की टीमों ने मौके से करीब पांच बजे मलबा हटाने का कार्य शुरू किया. लेकिन बारिश का क्रम लगातार जारी होने के कारण पहाड़ियां लगातार दरक रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version