राशिफल 10-10-2023: आज सूर्य देव की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष-: आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें. सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहें हैं. मानसिक शान्ति रहेगी, परन्तु कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. किसी पैतृक सम्पत्ति से धन लाभ के योग बन रहे हैं. संचित धन में वृद्धि होगी. कारोबार में लाभ के अवसर मिल सकते हैं. मित्रों से भेंट होगी.

वृष-: मन शान्त रहेगा. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. माता का सानिध्य मिल सकता है. कारोबार से आय में वृद्धि होगी. मानसिक तनाव ये परेशान हो सकते हैं. खर्चों की अधिकता एवं आय में कमी से चिन्तित रहेंगे. नकारात्मक विचारों का प्रभाव हो सकता है. कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. पिता का सहयोग मिल सकता है. यात्रा के योग हैं.

मिथन-: भवन सुख में वृद्धि होगी. परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सन्तान सुख में वृद्धि होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी. क्रोध की अधिकता रहेगी. मित्रों से नोकझोंक हो सकती है. माता का सहयोग मिलेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. बातचीत में संयत रहें.

कर्क-: आत्मसंयत रहें. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. परिवार का साथ मिलेगा. कारोबार में सुधार होगा. भाग-दौड़ की अधिकता रहेगी. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. परिवार से दूर जा सकते हैं. खर्चों की अधिकता रहेगी.

सिंह-:
मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाणी में सौम्यता रहेगी, परन्तु धैर्यशीलता में कमी भी आ सकती है. मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे. आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति रहेगी. व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं.

कन्या-: संयत रहें. मन परेशान रहेगा. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आय वृद्धि होगी. सन्तान को कष्ट हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं. क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं.

तुला-: आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. आय में कमी एवं खर्चों में वृद्धि की स्थिति हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी. पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है. मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. सन्तान को कष्ट होगा. विवाद हो सकता है.

वृश्चिक-: धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें. परिवार का साथ मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. खर्च भी बढ़ेंगे. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा. बातचीत में सन्तुलित रहें. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. किसी पैतृक सम्पत्ति की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रहन-सहन कष्टमय रहेगा. पिता को स्वास्थ विकार हो सकते हैं.

धनु-: मन प्रसन्न रहेगा. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश जा सकते हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी. मित्रों का सहयोग मिल सकता है. मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी, लेकिन यथोचित लाभ संदिग्ध है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. सेहत का ध्यान रखें.

मकर-: मन शान्त रहेगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु परिवार में सामन्जस्य बनाये रखने के प्रयास करें. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी. संयत रहें. माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. नकारात्मक विचारों का प्रभाव हो सकता है. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. रहन सहन अव्यवस्थित रहेगा. लंबी यात्रा के योग हैं.

कुंभ-: आत्मविश्वास बहुत रहेगा, परन्तु मन परेशान हो सकता है. परिवार का साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं. सचेत रहें. मानसिक चिताएं अभी परेशान करती रहेंगी. आय में बाधा आ सकती है. धन का अभाव रहेगा. पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं.

मीन-: वाणी के प्रभाव से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. परिश्रम अधिक रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. मन में नकारात्मकता का प्रभाव रहेगा. क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी. आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी.

Related Articles

Latest Articles

देहरादून एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से रोकी गई ट्रेन, कूद कर भागे यात्री

0
सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रही देहरादून एक्सप्रेस जब त्रिवेदीगंज के पास पहुंची, तो अचानक उसके पहियों से धुआं उठने लगा। इस दृश्य...

मुंबई में होर्डिंग गिरने के मामले में भड़के BJP नेता, ईगो मीडिया के मालिक...

0
महाराष्ट्र के मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे एक भीषण हादसा हुआ, जब तेज आंधी-तूफान की वजह से 100...

पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन, तीसरी बार वाराणसी से चुनावी रण में उतरे...

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले पीएम मोदी सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने भव्य रोड शो...

हल्द्वानी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, दो की मौत-एक घायल

0
हल्द्वानी| हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार को रानीबाग-अमृतपुर मार्ग में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50...

स्पैम कॉल और एसएमएस पर लगाम कसने की तैयारी में सरकार, जल्द आएंगे नए...

0
स्पैम कॉल को रोकने के लिए सरकार काफी समय से कोशिश कर रही है. मगर, मार्केटिंग कंपनियां हर बार कुछ न कुछ तोड़ निकाल...

मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से अब तक 14 मौतें, 74 घायल-कंपनी मालिक...

0
सोमवार शाम को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आधी धूलभरी आंधी ने तबाही मचा दी. मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक होर्डिंग गिरने ...

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, दूर कि जाएंगी...

0
यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बरों की घोषणा की है। इन नम्बरों पर...

पीएम मोदी कर सकते हैं दिल्ली में 18 या 19 को रैली, 25 मई...

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपनी पहली रैली करने की योजना बना रहे हैं। इस...

चारधाम: व्यापारियों का प्रदर्शन से गंगोत्री बाजार बंद, 22 घंटे जाम सड़कों पर गुजरी...

0
गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों और व्यापार मंडल के व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आक्रोशित...

‘रामचरितमानस’ सहित कुल तीन पांडुलिपियां मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड सूची’ में शामिल

0
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित ‘रामचरितमानस’ की पांडुलिपि को ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड सूची’ में शामिल किया गया है. ‘रामचरितमानस’ सहित कुल तीन पांडुलिपियों को...