Home ताजा हलचल अयोध्या: देशभर को रामलला दर्शन करने का आमंत्रण 26 जनवरी से, एक...

अयोध्या: देशभर को रामलला दर्शन करने का आमंत्रण 26 जनवरी से, एक जनवरी से घर-घर भेजा जाएगा हल्दी-अक्षत

0

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस से पूरे भारत को अयोध्या आकर रामलला के दर्शन का आमंत्रण दिया है। इसके लिए पांच लाख गांवों में घर-घर हल्दी व घी लगा अक्षत भेजे जाने की तैयारी है। इसके साथ एक निवेदन पत्रक भी रामभक्तों को भेजा जाएगा। यह पत्रक देश के सभी प्रमुख भाषाओं में छापा जाएगा, ताकि पत्रक का संदेश रामभक्त आसानी से समझ सकें। इस पत्रक के जरिये रामभक्तों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने क्षेत्रों में आनंदोत्सव व दीपोत्सव मनाने की अपील की जाएगी।

यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कारसेवकपुरम में दी। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से मकर संक्रांति तक देश के पांच लाख गांवों में घर-घर, अक्षत-हल्दी भेजी जाएगी। विश्व हिंदू परिषद ने संगठन की द़ृष्टि से देश को 45 प्रांतों में बांट रखा है। हर राज्य में दो से तीन इकाइयां हैं। उत्तर प्रदेश में छह इकाइयां हैं। पांच नवंबर को सभी 45 प्रांतों के दो-दो कार्यकर्ताओं को अयोध्या बुलाया गया है। 150 से 200 कार्यकर्ता अयोध्या पहुंच रहे हैं।

 कार्यकर्ता पूजित हल्दी-अक्षत को अपने केंद्र ले जाएंगे। वहां अपने प्रांत के किसी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे फिर सभी जिलों को भेजेंगे। जिला के कार्यकर्ता गांवों की सूची बनाएंगे। फिर गांवों में भी अक्षत-हल्दी का पूजन होगा। यह काम सभी 45 प्रांतों में दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

Exit mobile version