कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश, माधुरी दीक्षित-तृप्ति डिमरी भी आईं नजर

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया. इन दिनों कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के निवाड़ी शहर में पर्यटन नगरी ओरछा पहुंच गए हैं.

ओरछा से कार्तिक आर्यन की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण सीन्स को ओरछा में फिल्माया जाएगा.

कार्तिक आर्यन के साथ ही तृप्ति डिमरी भी ओरछा पहुंच गई हैं. वह भी ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा हैं. उनकी भी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह ओरछा पहुंचकर बहुत खुश लग रही हैं.

इसके अलावा 90s की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार माधुरी दीक्षित भी ओरछा पहुंची हैं. वह कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म की शूटिंग करेंगी. बताया जा रहा है कि ओरछा के किले और प्राकृतिक सुंदरता के बीच ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग होगी. फिल्म में ओरछा के किले और प्राकृतिक धरोहर नजर आएंगे.

‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन भी नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही उनकी कास्टिंग पर मेकर्स ने मुहर लगाई है. वह साल 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने शाइनी आहूजा और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ का निर्देशन किया था. यह मूवी इस साल के आखिर में दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    Related Articles