Home ताजा हलचल विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके, महापोल’ में...

विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके, महापोल’ में राजस्थान में बीजेपी की सरकार, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, तेलंगाना में मुश्किल में केसीआर!

0
सांकेतिक फोटो

देश के पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव आज अपने आखिरी चरण पर है. आज तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी हैं. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. लेकिन इससे पहले तेलंगाना में आज शाम को मतदान खत्म होने के बाद सभी पांच राज्यों के अलग-अलग एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. एग्जिट पोल की मदद से चुनावी नतीजों की तस्वीरें थोड़ी स्पष्ट हो सकती हैं.

पांच राज्यों के विधानसभा एग्जिट पोल के लिए देश तैयार है. हालांकि राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन इस एग्जिट पोल से अनुमान लग जाएगा कि ऊंट किस करवट बैठ सकता है. खासकर, मध्य प्रदेश और राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव पर असर रख सकते हैं. बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में तीन में कांग्रेस (राजस्थान, मप्र और छग) को जीत मिली थी. जबकि केसीआर पार्टी ने तेलंगाना में जीत दर्ज की थी. आज जब तेलंगाना में शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी, उसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू होंगे.

विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. टारगेट महापोल के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है. वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. इन राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मतदान हुआ था. पांचों विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि चुनाव आयोग के आदेश आने से पहले एग्जिट पोल शाम को साढ़े छह बजे दिखाया जाता था. लेकिन इस बार एग्जिट पोल दिखाने को लेकर चुनाव आयोग ने नया आदेश जारी किया.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस करेगी रिपीट, जानें C-Voter का अनुमान
छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे. लेकिन उससे पहले, एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है. C-VOTER के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 सीट मिल सकती है. तो वहीं बीजेपी को 36 से 48 सीट तो वहीं अन्य के खाते में 04 सीट जा सकती है. सी वोटर के अनुसार, कांग्रेस को यहां पर 43 फीसदी मत शेयर, भाजपा को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. 16 फीसदी वोट अन्य के खाते में जाते दिख रहे हैं.

राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार, जानें क्या कह रहा है एग्जिट पोल
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं, इसमें जन की बात के अनुसार कांग्रेस को 74 और भाजपा को 111 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार सत्तारूढ़ कांग्रेस को 62 से 85 सीटों का अनुमान है तो यहां राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के संकेत है और उसे 100 से 122 सीटें मिलने का रुझान मिला है. राजस्थान में अन्य को 14 से 15 सीट मिलने का दावा किया है.

एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी या कांग्रेस? जानें किसे सत्ता मिलने का अनुमान
POLSTRAT एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियाें में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी को 106-116, कांग्रेस 111-121 सीटें और अन्य को 0-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

CVOTER एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में टाइट फाइट
CVOTER एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-48, कांग्रेस 41-53 सीटें और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है.


CNX एग्जिट पोल के नतीजे
CNX एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 30-40, कांग्रेस 46-56 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ पार्टियों का हाल
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46, कांग्रेस 40-50 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस और बीआएस के बीच कांटे की टक्कर
Poll of Polls एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस और बीआएस के बीच कांटे की टक्कर है. बीआरएस को 52 तो कांग्रेस को 54 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एआईएमआईएम को 6 और बीजेपी को 7 सीटें मिल सकती हैं.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टफ फाइट
Poll of Polls में छत्तीसगढ़ में फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस के बीच टफ फाइट है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में बीजेपी को 38 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 49 और अन्य को 3 सीटें मिलने के आसार हैं.

जन की बात एग्जिट पोल में मिजोरम में क्या है हाल?
जन की बात एग्जिट पोल में मिजोरम में MNF को 12, जेपीएम को 20 और बीजेपी काे 1 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलने का अनुमान है



Exit mobile version