एनआईए ने सीआरपीएफ के जवान को किया गिरफ्तार, पाक के लिए जासूसी का आरोप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजधानी दिल्ली से सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है. इस जवान पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान की पहचान मोती राम जाट के रूप में हुई है.

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि, मोती राम जाट पाकिस्तान के लिए जासूसी गतिविधियों में शामिल था और 2023 से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारी साझा कर रहा था. जांच एजेंसी ने आगे कहा कि, “आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों (PIO) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहा था. एजेंसी ने जांच में पाया है कि आरोपी जवान विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से धन प्राप्त कर रहा था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सीआरपीएफ जवानों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से मोदी राम जाट को 6 जून तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है. एजेंसी ने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए भारत ने 6 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन किया. इस दौरान भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. जिमसें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला किया. जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और सीजफायर की मांग की. उसके बाद से दोनों देशों के बीच सीजफायर जारी है. हालांकि इस बीच देशभर से अब तक करीब 15 जासूसों को गिरफ्तार किया गया है जो पाकिस्तान को भारत के खुफिया जानकारी दे रहे थे. इसी कड़ी में सीआरपीएफ के जवान को भी गिरफ्तार किया गया है.

मुख्य समाचार

राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति को देखते...

पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने विदेशी गैंगस्टर...

उत्तराखंड के श्रीनगर में रेल सुरंग विस्फोट का असर, कम से कम 9 मकान क्षतिग्रस्त; स्थानीयों ने जताई नाराज़गी

उत्तराखंड के श्रीनगर कस्बे में रिषिकेश–करनप्रयाग रेलवे परियोजना के...

Topics

More

    पंजाब: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद

    पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने विदेशी गैंगस्टर...

    Related Articles