Home ताजा हलचल पीएम मोदी का पांच दिनी विदेशी दौरा कल से ,इटली में जी-20...

पीएम मोदी का पांच दिनी विदेशी दौरा कल से ,इटली में जी-20 की बैठक में होंगे शामिल

0

कल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे पर रहेंगे. मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रोम (इटली) में रहेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि यह आठवां G-20 शिखर सम्मेलन होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे. पिछले साल सऊदी अरब की मेजबानी में आयोजित शिखर सम्मेलन कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल माध्‍यम के जरिए आयोजित किया गया था.

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि वेटिकन में प्रधानमंत्री मोदी पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की इटली के पीएम मारियो द्राघी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन समेत कुछ दूसरे महत्वपूर्ण नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी.

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि जी-20 सम्‍मेलन में महामारी से उबरने, वैश्विक स्वास्थ्य तंत्र को मज़बूत करने, आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास और खाद्य सुरक्षा पर चर्चा संभव है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version