Home ताजा हलचल बचपन में खाया है पड़ोसियों का फेंका खाना, दर्द से भरी है...

बचपन में खाया है पड़ोसियों का फेंका खाना, दर्द से भरी है राखी सावंत की रियल लाइफ..

0

डांसर राखी सावंत के लिए आज का दिन बहुत स्पेशल है. 25 नवंबर को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. राखी सवांत को आज हर कोई पहचानता है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आज उनके पास कोई कमी नहीं है. उनके पास नेम-फेम सबकुछ है. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि राखी का बचपन बहुत दर्द में गुजरा है.

राखी ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘हाथ कांपते हैं मेरे . सच्चाई बताना दिल गंवारा नहीं करता. बहुत गरीबी मैंने देखी. इतनी गरीबी कि जब मैं मेरी मां के पेट में थी तो मेरी मां खाना ईंट-पत्थरों पर बनाती थी. इतने गरीब परिवार से हूं.’

आगे राखी ने कहा- ‘मां कहती हैं कि जब तुम छोटी थी तो हमारे पास खाना नहीं था. कहती हैं पड़ोसी लोग खाना फेंकते थे उसमें से तुम लोग खाना उठाकर खाते थे. मेरी मां हॉस्पिटल में आया थी. मुश्किल से खाना मिलता था.’

आगे अपने सपनों के बारे में बताते हुए राखी ने कहा – ‘बचपन से ही मुझे एक्टिंग, डांस का बहुत शौक था. लेकिन मेरे खानदान में ये बिल्कुल पसंद नहीं था. मामा मुझे बहुत पीटते थे. क्योंकि मेरे खानदान में ये नहीं देखते कि खाना है या नहीं, लेकिन लड़की को नाचना नहीं चाहिए.’

इंडस्ट्री में आने को लेकर राखी ने बताया था- ‘जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो मुझे कुछ नहीं पता था. बस इतना था कि काम करना है. ऑडिशन के लिए जाती थी. बोलती थी ले लो एक्टिंग करूंगी. लेकिन मुझे एक्टिंग आती ही नहीं थी.’

‘हीरोइन बनना था. मैं प्रोड्यूसर्स के पास फोटो लेकर जाती थी, वो अंदर से रूम लॉक कर लेते थे. मैं कैसे अपनी जान बचाकर भागती थी, मुझे पता है. नीरू से राखी सावंत बनने का सफर काटों भरा रहा है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version