Home एक नज़र इधर भी 6 साल की लड़की ने महंगाई को लेकर पीएम मोदी को लिखा...

6 साल की लड़की ने महंगाई को लेकर पीएम मोदी को लिखा लेटर, जानिए बच्ची ने क्या लिखा!

0

अभी हाल में ही हुए जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद देश में कई चीजें महंगी हो गई हैं.मंहगाई का झटका हर इंसान को लगा है. इससे बच्चे भी अछूते नहीं है.

बच्चों की पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजों पर जीएसटी लगने से पेसिंल और रबड़ (इरेजर) भी मंहगी हो गई है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की रहने वाली एक मासूम बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी शिकायत की है. जिसे उसने हिंदी में लिखा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस लेटर में लड़की ने लिखा कि मेरा नाम कृति दुबे है. मैं क्लास वन में पढ़ती हूं. मोदीजी, आपने बहुत अधिक मूल्य वृद्धि की है. यहां तक ​​कि मेरी पेंसिल और रबड़ भी महंगा हो गया है और मैगी की कीमत भी बढ़ा दी गई है. अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मुझे पीटती है. मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चुरा लेते हैं.

लड़की के पिता और वकील विशाल दुबे ने सोशल मीडिया पर लेटर की पुष्टि करते हुए कहा कि ये मेरी बेटी की मन की बात है. साथ ही कहा कि हाल ही में वह उस समय नाराज हो गई थी, जब उसकी मां ने स्कूल में पेंसिल खोने पर उसे डांटा था.

छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस छोटी लड़की के लेटर के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पता चला है. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरह से लड़की की मदद करने के लिए तैयार हूं और ये सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका लेटर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी बात की शिकायत की हो. पिछले साल जम्मू-कश्मीर की एक 6 साल की लड़की ने कोरोनावायरस महामारी के कारण हो रही ऑनलाइन कक्षाओं से नाखुश होने के बारे में एक वीडियो शेयर किया था. उसने होमवर्क और लंबी क्लास के बारे में भी बात की.

https://twitter.com/arunharimowar/status/1553972475528024065









NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version