देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 58 हजार के करीब नए मरीज, 941 मौतें-संक्रमितों का आकड़ा 26 लाख के पार


देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26 लाख 47 हजार 664 हो गया है. 24 घंटे के अंदर 57 हजार 982 नए मरीज बढ़े. रविवार को 941 मरीजों की मौत हुई. अब तक 50 हजार 921 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अच्छी बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 19 लाख के पार हो चुका है.

रविवार को 57 हजार 404 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 76 हजार 900 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 19 लाख 19 हजार 843 लोग रिकवर हो चुके हैं.

देश में संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार 72% के करीब पहुंच गई है. यानी हर 100 मरीजों में 72 लोग अब ठीक हो रहे हैं. एक हफ्ते पहले यह दर 68% थी. डेथ रेट भी लगातार कम हो रहा है. 14 अगस्त को मौत की दर 1.99% थी जो .7% घटकर 1.93% हो गई है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 3 करोड़ 41 हजार 400 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. रविवार को कुल 7 लाख 31 हजार 697 लोगों की टेस्टिंग हुई.

महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 11 हजार 111 केस सामने आए हैं. अच्छी बात है कि पिछले 24 घंटे में 8837 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है. हालांकि इस बीच 288 लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 5 लाख 95 हजार मरीज संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 17 हजार 123 लोग ठीक हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 1,022 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 45 हजार 455 पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई. भोपाल,जबलपुर, राजगढ़, धार, भिंड, बैतूल, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, बालाघाट, आगर-मालवा में 1-1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया.

बंगाल में टीएमसी विधायक समरेश दास का निधन हो गया है. दास कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाज सॉल्टलेक के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत शुरू से ही नाजुक बनी हुई थी. टीएमसी ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.

मुख्य समाचार

12वीं के बाद बीए और बीए ऑनर्स में से क्या करें! पढ़ें दोनों के बीच 10 बड़े अंतर

12वीं के बाद क्या करें? हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स...

एक बार फिर बिगड़ी सीएम योगी की मां की तबीयत, देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता, सावित्री...

Topics

More

    एक बार फिर बिगड़ी सीएम योगी की मां की तबीयत, देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता, सावित्री...

    असम में भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता

    असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह 4.2 तीव्रता...

    Related Articles