काठमांडू में भारत और नेपाल के बीच बैठक आज, एजेंडे में सीमा विवाद नहीं


काठमांडू|……. सीमा पर जारी गतिरोध के बीच सोमवार को काठमांडू में भारत और नेपाल के बीच बैठक होने जा रही है. इस बैठक में भारत की ओर से नेपाल में चलाए जा रहे विकासशील परियोजनाओं की समीक्षा होनी है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब सीमा एवं नेपाल के नए नक्शे को लेकर दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हो गए हैं. इस बैठक से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी को फोन किया.

नेपाल और भारत के रिश्तों के जानकारों का कहना है कि ओली ने बैठक से पहले पीएम मोदी को फोन कर माहौल को सकारात्मक बनाने की पहल की है. इस बैठक में सीमा विवाद पर कोई बातचीत नहीं होनी है लेकिन दोनों देशों के बीच बने गतिरोध के बाद यह पहली उच्च स्तरीय बैठक हो रही है, इसलिए इस बातचीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस बैठक में नेपाल की तरफ से वहां के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी और भारत की तरफ से राजदूत विनय मोहन कवात्रा शामिल होंगे. नेपाल में 2015 में आए भूकंप ने हिमालयी देश में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी, इस विध्वंस से नेपाल को उबारने के लिए भारत ने वहां बड़े पैमाने पर राहत अभियान चलाया और कई परियोजनाओं की शुरुआत की. इस बैठक का लक्ष्य भारत की ओर से नेपाल में चलाए जा रहे इन परियोजनाओं की समीक्षा करना है.

भारत की तरफ से नेपाल में रेलवे लाइन बिछाने, पुनर्निर्माण कार्य, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज, ऑयल पाइपलाइन, बॉर्डर चेक पोस्ट सहित कई कार्य किए जा रहे हैं. भारत सरकार ने नेपाल में चलने वाली परियोजनाओं के लिए बजट में 800 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

सरकार के सूत्रों का कहना है कि यह बैठक दोनों देशों के बीच होने वाली नियमित बातचीत का हिस्सा है. भारत और नेपाल के बीच बैठक के लिए साल 2016 में एक तंत्र की व्यवस्था की गई जो समय-समय पर ‘आर्थिक एवं विकासशील परियोजनाओं की समीक्षा करता है.’ इससे पहले दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव के बाद गत शनिवार को पहली बार केपी ओली और पीएम मोदी के बीच बातचीत हुई. सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 संकट से निपटने के बारे में बताचीत की और पीएम ने अपनी नेपाली समकक्ष को इस संकट से लड़ने में मदद का भरोसा दिया.

मुख्य समाचार

राशिफल 13-09-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

1. मेष-:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

सीएम धामी का समावेशी विकास मॉडल, 310 से अधिक घोषणाएं-विपक्ष के प्रस्ताव भी शामिल

उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समावेशी शासन...

नैनीताल में भारी बारिश की संभावना, 13 सितम्बर को सभी स्कूल बंद-आदेश जारी

नैनीताल| भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के...

Topics

More

    राशिफल 13-09-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    1. मेष-:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

    नैनीताल में भारी बारिश की संभावना, 13 सितम्बर को सभी स्कूल बंद-आदेश जारी

    नैनीताल| भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के...

    लालू यादव हृदय रोग से पीड़ित, मुंबई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का इलाज...

    Related Articles