Home क्राइम नेपाल में फिर तेज भूकंप, दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कांपा

नेपाल में फिर तेज भूकंप, दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कांपा

0

सोमवार को दिल्ली और आसपास के शहरों सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप का अनुभव किया गया. भूकंप का केंद्र नेपाल में है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था और यह भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजकर 16 मिनट पर आया.

यह तीन दिनों में दूसरी बार, जबकि बीते एक महीने में यह चौथी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आए हैं.


Exit mobile version