स्वाति मालीवाल ने आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए, यूट्यूबर ध्रुव राठी का भी लिया नाम

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रहे बिभव कुमार के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वाति मालीवाल ने आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि पार्टी नेताओं द्वारा चलाए गए ‘चरित्र हनन’ अभियान के बाद उनको उनसे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

उन्होंने इसके लिए यूट्यूबर ध्रुव राठी को जिम्मेदार ठहराया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर स्वाति मालीवाल ने इस सबको लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाया कि वे उन पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं, जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर हमला करने का आरोप लगाया था.

स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मेरी पार्टी यानी आप के नेताओं और स्वयंसेवकों द्वारा मेरे खिलाफ चरित्र हनन, पीड़िता को शर्मिंदा करने और भावनाओं को भड़काने का अभियान चलाने के बाद, मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. यह तब और बढ़ गया जब यूट्यूबर @ध्रुव_राठी ने मेरे खिलाफ एकतरफा वीडियो पोस्ट किया.’

स्वाति मालीवाल ने ध्रुव राठी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनसे संपर्क करने और अपना पक्ष शेयर करने के उनके प्रयासों के बावजूद उन्होंने उनके कॉल और मैसेजों को अनदेखा कर दिया. उनका मानना है कि ध्रुव राठी के 2.5 मिनट के वीडियो में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. उनका वीडियो बिल्कुल एकतरफा है.


मालीवाल ने कहा, ‘जिस तरह से पूरी पार्टी मशीनरी और उसके समर्थकों ने मुझे बदनाम करने और शर्मिंदा करने की कोशिश की है, वह महिलाओं के मुद्दों पर उनके रुख को दर्शाता है. मैं दिल्ली पुलिस को बलात्कार और जान से मारने की धमकियों की रिपोर्ट कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि वे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. अगर मेरे साथ कुछ होता है, तो हम जानते हैं कि इसे किसने उकसाया.’

गौरतलब है कि 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल पर हुए हमले के मामले में अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को 18 मई को अरेस्ट किया गया था. बाद में बिभव कुमार ने जमानत के लिए कोर्ट का रुख किया है. इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी का जवाब मांगा है.







मुख्य समाचार

कैबिनेट ने दिए 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी, खर्च होंगे 5862 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों...

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी विजयदशमी व दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी...

ASEAN सम्मेलन में PM मोदी और ट्रम्प की संभवित मुलाकात, टैरिफ तनाव के बीच कूटनीतिक वार्ता पर नजर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Topics

More

    कैबिनेट ने दिए 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी, खर्च होंगे 5862 करोड़

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों...

    सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी विजयदशमी व दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी...

    ASEAN सम्मेलन में PM मोदी और ट्रम्प की संभवित मुलाकात, टैरिफ तनाव के बीच कूटनीतिक वार्ता पर नजर

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

    युद्ध के बाद पहली बार: पुतिन संभावित रूप से 5-6 दिसंबर को भारत दौरे पर

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर 2025 में भारत का...

    Related Articles