Home ताजा हलचल बिगड़ते जा रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान के हालत, दूतावास कर्मियों को बहार निकलने...

बिगड़ते जा रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान के हालत, दूतावास कर्मियों को बहार निकलने की तैयारी में अमेरिका

0

अफ़ग़ानिस्तान में लगातार हो रहे हमले से वहां के हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होतें जा रहे हैं. तालिबान हर दिन अपनी लड़ाई तेज़ और मजबूत कर रहा है. और साथ ही साथ अफ़ग़ानिस्तान के आधे से ज्यादा प्रांतो को अपनी चपेट में ले चुका है . इन हालातो को मद्देनज़र रखते हुए अमेरिका और ब्रिटेन अपने दूतावास कर्मियों को जल्द से जल्द बहार निकलने की कोशिश कर रही है. अमेरिका ने 3 हज़ार जवानो को वहां भेजने का फैसला लिया है.

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि वो शनिवार तक काबुल से दूतावास के कर्मचारियों को निकालने के लिए सेना भेजेगा और साथ ही उसने यह भी कहा है कि अगले 24-48 घंटों में काबुल हवाई अड्डे पर तीन पैदल सेना की बटालियनों को उतारा जाएगा. इनमें सैनिकों की संख्या 3,000 है. साथ ही कहा कि कतर में 3500 सैनिक स्टैंडबाई पर रहेंगे ताकि अफगानिस्तान से अमेरीकियों की वापसी को लेकर कोई भी दिक्कत होने पर एक्शन में आ जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अफगानिस्तान के पास अब भी खुद को अंतिम हार से बचाने का समय है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version