ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. यहां पर उन्होंने करणी माता के दर्शन करने के साथ ही बीकानेर समेत राजस्थान को कई सौगातें दीं. यहां पर पीएम मोदी ने 103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किए. इसके अलावा बीकानेर-मुंबई एक्स्प्रेस ट्रेन की भी हरी झंडी दिखाई. यही नहीं बिजली से लेकर पानी, रेल औऱ अक्षय ऊर्जा से जुड़ी दर्जनों योजनाएं राष्ट्र को समर्पित की. लेकिन जब उनका संबोधन शुरू हुआ तो यह न सिर्फ बीकानेर के लोगों बल्कि देश के लोगों में जोश भरने वाला रहा.
आतंकवाद के खिलाफ बताई भारत की नीति
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकियों को तबाह करने वाले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने बीकानेर की धरती से दहाड़ लगाई. उनकी इस दहाड़ से जहां पाकिस्तान के आकाओं और आतंकियों को रूह कांप उठेगी वहीं हर भारतीय के मन में भारत माता के प्रति जोश का संचार भी होगा. उन्होंने बीकानेर में अपने संबोधन में न सिर्फ भारतीय सेना की ताकत का बखान किया बल्कि दुश्मनों के खिलाफ भारत कैसी नीति और रीति पर काम कर रहा है इसका भी बखूबी उल्लेख किया.पीएम मोदी के भाषण के ये 14 पॉइंट भर देंगे जोश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. यहां पर उन्होंने करणी माता के दर्शन करने के साथ ही बीकानेर समेत राजस्थान को कई सौगातें दीं. यहां पर पीएम मोदी ने 103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किए. इसके अलावा बीकानेर-मुंबई एक्स्प्रेस ट्रेन की भी हरी झंडी दिखाई. यही नहीं बिजली से लेकर पानी, रेल औऱ अक्षय ऊर्जा से जुड़ी दर्जनों योजनाएं राष्ट्र को समर्पित की. लेकिन जब उनका संबोधन शुरू हुआ तो यह न सिर्फ बीकानेर के लोगों बल्कि देश के लोगों में जोश भरने वाला रहा.
आतंकवाद के खिलाफ बताई भारत की नीति
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकियों को तबाह करने वाले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने बीकानेर की धरती से दहाड़ लगाई. उनकी इस दहाड़ से जहां पाकिस्तान के आकाओं और आतंकियों को रूह कांप उठेगी वहीं हर भारतीय के मन में भारत माता के प्रति जोश का संचार भी होगा. उन्होंने बीकानेर में अपने संबोधन में न सिर्फ भारतीय सेना की ताकत का बखान किया बल्कि दुश्मनों के खिलाफ भारत कैसी नीति और रीति पर काम कर रहा है इसका भी बखूबी उल्लेख किया.
पीएम मोदी के भाषण के ये 14 पॉइंट भर देंगे जोश
- सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा
- मां भारती का सेवक मोदी सीना तानकर खड़ा है
- मोदी की नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बह रहा है
- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है
- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं, भारत का रौद्र रूप
- हिंदुस्तान का लहू बहाने वाले आज कतरे-कतरे के मोहताज
- पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर प्रहार
- ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया रूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है
- ये समर्थ भारत का नया स्वरूप है
- आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही भारत है- नया भारत है
- दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या नतीजा होता है
- जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज दुबके पड़े हैं.
- भारत के प्रहार से पाकिस्तान का एयरबेस ICU में पड़ा है
- जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे वो आज मलबे में दबे हुए हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान एक बार फिर भारत की नीति का उल्लेख किया और कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके औऱ आतंकवाद पर ही बात होगी. परमाणु के नाम पर ब्लैकमेलिंग से भारत डरने वाला नहीं है. इसके अलावा ट्रेड और टेरर साथ-साथ नहीं चलेंगे.