Home ताजा हलचल हिजाब विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, समय की मांग है...

हिजाब विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, समय की मांग है यूनिफॉर्म सिविल कोड, नकवी भी बोले

0

कर्नाटक हिजाब विवाद पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रांत और धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे हालात बनाए जा रहे हैं कि समान नागरिक संहिता समय की मांग बन गई है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ खास वर्ग के लोगों ने देश का कानून तय करना शुरू कर दिया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. नकवी ने कहा कि यूनिफॉर्म पर कांग्रेस गुमराह कर रही है.

कर्नाटक का हिजाब विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले की सुनवाई 14 फरवरी से अब कर्नाटक हाई कोर्ट की बड़ी बेंच करेगी. इससे पहले हाई कोर्ट ने अपने फैसले में गुरुवार को कहा कि उसका फैसला आने तक स्कूलों में कोई भी धार्मिक कपड़े पहनकर नहीं आएगा.

हाई कोर्ट की बड़ी बेंच 14 फरवरी से इस मामले की सुनवाई करने वाली है. इस बीच, हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई. शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को इस अर्जी पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट पहले ही कर रहा है ऐसे में उसे दखल देने की जरूरत नहीं है.

गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘प्रान्त और धर्म के नाम पर देश को कोने-कोने से तोड़ने का प्रयास प्रतिदिन किया जा रहा है. हालात ऐसे बनाए जा रहे हैं कि समान नागरिक संहिता समय की मांग बन गई है. अब कुछ खास वर्ग के लोग ने देश का कानून तय करना शुरू कर दिया है.’

केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा, ‘यूनिफॉर्म पर कांग्रेस लोगों को गुमराह करती है. इसके बाद पाकिस्तान से प्रोपगैंडा शुरू होता है. यह शुद्ध रूप से तालिबानी मानसिकता का प्रतीक है. यह मुस्लिम लड़कियों को मुख्य धारा की पढ़ाई से निकालकर मदरसों में डालने की साजिश है. हिजाब पर राजनीति करने वाले ये लोग तीन तलाक कानून का विरोध कर चुके हैं. इन्होंने हज यात्रा पर भी सवाल किए. इनकी साजिश से हमें होशियार रहना है.’
https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1492002927585611778

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version