अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल प्राइज न मिलने से निराश हैं. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उन्हें ही इस साल शांति का नोबेल प्राइज मिलेगा. ट्रंप ने एक बार फिर से नोबेल प्राइज न मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया के आठ युद्ध रुकवाएं हैं. बावजूद इसके मुझे नजरअंदाज किया गया है.
ट्रंप ने कहा कि मैंने टैरिफ के नाम पर बहुत सारे युद्ध रुकवाएं हैं. जैसे- भारत और पाकिस्तान. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत भारी युद्ध हो रहा था. सात विमान तबाह हो चुके थे. फिर मैंने उनसे कहा कि आप अगर युद्ध नहीं रोकोगे तो आपके सामान पर मैं 200 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा. दोनों नेताओं से मैंने बात की. दोनों नेता मुझे पंसद हैं. बातचीत के बाद ही अगले दिन उन्होंने तनाव कम करने का फैसला कर लिया है.
ट्रंप ने कहा कि मुझे युद्ध रुकवाना पसंद हैं. मुझे ऐसे फैसले लेना पसंद है, जो टकराव को रोकते हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी भी राष्ट्रपति ने एक भी युद्ध रोके हैं. आठ महीने में मैंन आठ युद्ध रोक दिए हैं. लेकिन क्या इसके लिए मुझे नोबेल पुरस्कार मिला है. बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि अगले साल मुझे जरूर ये पुरस्कार मिलेगा. शायद सैकड़ों-लाखों लोगों की मैंने जान बचाई है.
ट्रंप ने हाल में इस्राइल और हमास के बीच लंबे वक्त से जारी युद्ध की मध्यस्थता की और दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता करवाया, जिससे इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध रुक गया है.