Home ताजा हलचल योगी सरकार का अतीक अहमद पर बड़ा एक्शन, 1.23 अरब की संपत्ति...

योगी सरकार का अतीक अहमद पर बड़ा एक्शन, 1.23 अरब की संपत्ति कुर्क

0
अतीक अहमद

माफिया से नेता बने अतीक अहमद पर योगी सरकार का एक्शन जारी है. जिला प्रशासन ने बुधवार को अतीक अहमद की 123.28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है.

पुलिस अधीक्षक (शहर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने प्रशासन के आईएस-227 गिरोह के सरगना और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पिता स्वर्गीय हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद के नाम पर खरीदी गई संपत्ति को आज कुर्क कर लिया है.

उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 1 अरब 23 करोड़ 28 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में झूंसी स्थित ग्राम हवेलिया में 76 करोड़ 16 लाख रुपये मूल्य की 1.82 हेक्टेयर भूमि और इसी गांव में 47.12 करोड़ रुपये मूल्य की 1.13 हेक्टेयर जमीन शामिल है. दरअल योगी सरकार बाहुबली माफिया अतीक अहमद व उनके सगे सम्बन्धियों की अवैध संपत्तियों का पता लगाकर लगातार उन पर एक्शन ले रही है.

अतीक अहमद, प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट का चुनाव जीता था. वर्तमान में गुजरात की अहमदाबाद जेल में निरुद्ध अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 100 के करीब मुकदमे दर्ज हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version