Home ताजा हलचल मस्क-जुकरबर्ग के बीच जंग शुरू, ट्विटर ने मेटा को दी कोर्ट में...

मस्क-जुकरबर्ग के बीच जंग शुरू, ट्विटर ने मेटा को दी कोर्ट में घसीटने की धमकी-पढ़े पूरा मामला

0

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने जब पिछले साल ट्विटर को खरीदा था तो लोगों को लगा था कि अब इस सोशल साइट में बड़े बदलाव होंगे और एप के इस्तेमाल का तरीका बदलेगा, लेकिन मस्क ने ट्विटर के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि पूरी दुनिया के यूजर्स नाराज हो गए. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसका फायदा उठाया और अपने टेक्स्ट आधारित थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया. लॉन्चिंग के साथ ही थ्रेड्स वायरल हो गया है और महज 28 घंटे में इसके डाउनलोड का आंकड़ा 3 करोड़ को पार कर गया है.

अब थ्रेड्स की लॉन्चिंग के ट्विटर ने मेटा को धमकाया है. ट्विटर ने मेटा पर थ्रेड्स को लेकर मुकदमा करने की धमकी दी है. न्यूज साइट सेमाफोन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर अपने नए थ्रेड्स प्लेटफॉर्म को लेकर मेटा प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने इसे लेकर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र भी भेजा है.

यह पूरा विवाद कॉपीराइट को लेकर शुरू हुआ है. ट्विटर का दावा है कि थ्रेड्स का इंटरफेस ट्विटर जैसा है. इसके अलावा ट्विटर में एक फीचर है जिसे थ्रेड्स कहा जाता है. जब कोई लंबा ट्वीट कई हिस्सों में करता है वह थ्रेड में बंट जाता है. ऐसे में ट्विटर ने कॉपीराइट का भी दावा किया है. मेटा ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया है.

थ्रेड्स को इंस्टाग्राम की टीम ने ही तैयार किया है. थ्रेड्स में भी रियल टाइम फीड मिलेगी. थ्रेड्स के फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसे ही हैं. थ्रेड्स को अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है. थ्रेड्स को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यदि आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है यानी यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से वेरिफाईड है तो थ्रेड्स अकाउंट खुद ही वेरिफाईड हो जाएगा.

थ्रेड्स को आप एपल के एप स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. थ्रेड्स में आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी के साथ लॉगिन कर सकते हैं. आप अपने इंस्टाग्राम के पूरे डाटा को थ्रेड्स एप पर इंपोर्ट कर सकते हैं. थ्रेड्स में आप 500 कैरेक्टर में पोस्ट कर सकते हैं जिसमें वेब लिंक, फोटो (एक बार में 10 फोटो) और मिनट तक के वीडियो शामिल कर सकते हैं.

थ्रेड्स में भी आप किसी को ब्लॉक और फॉलो कर सकते हैं. यदि आपने इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक किया है तो थ्रेड्स पर भी वह ब्लॉक ही रहेगा. थ्रेड्स में फिलहाल GIFS का सपोर्ट और “close friend” का सपोर्ट नहीं है. इसके अलावा इसमें फिलहाल डायरेक्ट मैसेजिंग का भी फीचर नहीं है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version