मेष राशि- मानसिक स्थिति थोड़ी सी उतार-चढ़ाव में रहेगी. आर्थिक अज्ञात भय सताएगा. प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम. व्यापार व्यापार की स्थिति आपकी ठीक-ठाक रहेगी फिर भी आय में थोड़ी सा उतार चढ़ाव बना रहेगा. काली वस्तु का दान करें.
वृषभ राशि- कोर्ट कचहरी से बचें. व्यापारिक स्थिति मध्यम रहेगी. सरकारी स्थिति मध्यम रहेगी. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. पैतृक संपत्ति पर कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, सीने में विकास संभव है. प्रेम संतान अच्छा है लेकिन थोड़ी दूरी बनी रहेगी. हरी वस्तु पास रखें.
मिथुन राशि- मान अपमान से कोई रिस्क न लें क्योंकि अपमानित होने का भय रहेगा. यात्रा में कष्ट संभव है. धर्म में अतिवादी न बनें. स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कर्क राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी. चोट चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा रहेगा. व्यापार भी अच्छा रहेगा. काली वस्तु का दान करें.
सिंह राशि- नौकरी चाकरी में कोई रिस्क न लें. प्रेमी प्रेमिका अभी उलझन में न पड़ें, मुलाकात में भी ध्यान रखें की कोई बड़ी परेशानी न हो. स्वयं के स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य और साथ पर ध्यान दें. व्यापार सही है. काली वस्तु का दान करें.
कन्या राशि- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन कार्यों में विघ्न बाधा रहेगी. शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन जीत जाएंगे आप. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार ठीक-ठाक. लाल वस्तु का दान करें.
तुला राशि- बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में बड़ी तू तू मैं मैं न हो इस बात का ध्यान रखिए. विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा अभी रुक करके डिसाइड करें क्या पढ़ना है अगर नई शुरुआत कर रहे हैं तो किसी को भी लिखते समय या साइन करते समय बखूबी पढ़ लिख लें, तब जाकर करें. स्वास्थ्य ठीक ठाक है. प्रेम, संतान मध्यम. व्यापार अच्छा है. शनि देव को प्रणाम करते रहें.
वृश्चिक राशि- घरेलू सुख बाधित रहेगा. भूमि भवन और वाहन की खरीदारी में परेशानी होगी. घर में कोई बड़ा कलह दिखाई पड़ रहा है. मां का स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. स्वयं का स्वास्थ्य भी प्रभावित दिख रहा है. बाकी प्रेम संतान व्यापार अच्छा चल रहा है. काली वस्तु का दान करें.
धनु राशि- स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम संतान की स्थिति अच्छी है, व्यापार भी आपका ठीक कहा जाएगा. लाल वस्तु पास रखें.
मकर राशि- धन हानि के संकेत हैं. मुख रोग के शिकार हो सकते हैं. कुटुंबों से न उलझें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.
कुंभ राशि- स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. ऊर्जा का स्तर और मानसिक स्तर थोड़ा ऊपर नीचे रहेगा. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है. हरी वस्तु पास रखें.
मीन राशि- सिर दर्द, नेत्र पीड़ा बना रहेगा. प्रेम संतान की प्रॉब्लम रहेगी. व्यापार आपका सही चलता रहेगा. काली वस्तु का दान करें