Home ताजा हलचल संध्या देवनाथन को मेटा ने बनाया भारत का प्रमुख, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

संध्या देवनाथन को मेटा ने बनाया भारत का प्रमुख, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

0

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने संध्या देवनाथन को भारत के लिए नया हेड और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है. संध्या अब अजीत मोहन की जगह लेंगी. संध्या देवनाथन 1 जनवरी 2023 से अपना कार्यभार संभालेंगी और Dan Neary को रिपोर्ट करेंगी जो कि APAC के लिए मेटा के वाइस प्रेसिडेंट हैं.

बता दें कि अजीत मोहन ने इसी महीने की शुरुआत में इस्तीफा दिया है. संध्या को गेमिंग का एक्सपर्ट माना जाता है और वे महिलाओं को गेमिंग इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित करती हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अजीत मोहन स्नैपचैट (Snapchat) से जुड़ने जा रहे हैं. अजीत मोहन ने जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया में प्रबंध निदेशक के रूप में काम संभाला था. देवनाथन 2016 से फेसबुक के साथ जुड़ी हैं और उन्होंने कंपनी के कारोबार को सिंगापुर और वियतनाम में बढ़ाने में अहम जिम्मेदारी निभाई है.

2020 में संध्या देवनाथन ने APAC क्षेत्र के लिए गेमिंग का नेतृत्व किया. वह मेटा में Women@APAC की कार्यकारी प्रायोजक हैं। देवनाथन प्ले फॉरवर्ड के लिए ग्लोबल लीड भी हैं, जो गेमिंग मार्केट में कुछ अलग करने के लिए मेटा का एक बड़ा प्रोजेक्ट है.

बता दें कि मेटा ने हाल ही में 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. छंटनी की जानकारी देते हुए मेटा के सीईओ और फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि यह मेटा के इतिहास में किए गए बदलावों में यह सबसे कठिन बदलाव है.

उन्होंने इस कदम के लिए कर्मचारियों से माफी भी मांगी. जकरबर्ग ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि कमाई में गिरावट और प्रौद्योगिकी उद्योग में जारी संकट के चलते यह फैसला करना पड़ा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version