तेजस्‍वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज, पढ़े पूरी खबर

बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर 1 मई को सुनवाई होगी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस शिकायत में कहा गया है कि तेजस्‍वी यादव ने गुजरातियों को ठग और धूर्त जैसे अभद्र शब्‍द कहे हैं और गुजरातियों का अपमान किया है.

मेट्रो कोर्ट में दायर याचिका में उन पर सख्‍त कार्रवाई की मांग की गई है. शिकायत आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दर्ज कराई गई है. इसमें कहा गया है कि तेजस्‍वी यादव एक जिम्मेदार पद पर हैं और उनका ऐसा बयान देना अनुचित है. उन पर सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए.

तेजस्‍वी यादव ने कहा था कि गुजराती ठग हैं और जांच एजेंसियों को उनसे डील करते समय ज्‍यादा सतर्क रहना चाहिए. उस समय बात मेहुल चोकसी की हो रही थी, लेकिन तेजस्‍वी ने गुजरातियों के लेकर अपना बयान दे दिया था. उनके इस बयान पर पार्टी की ओर से भी कोई सफाई नहीं आई थी.

याचिका में कहा गया है कि तेजस्‍वी ने सभी गुजरातवासियों और समाज का अपमान किया है और ऐसा उन्‍होंने जानबूझकर किया है. इससे गुजरात के लोगों को मानसिक पीड़ा पहुंची है. तेजस्‍वी के खिलाफ याचिका ऐसे समय दाखिल की गई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई गई है. उन्‍होंने मोदी उपनाम को लेकर टिप्‍पणी की थी.

मुख्य समाचार

बेटिंग ऐप केस में ईडी की पूछताछ पर बोले विजय देवरकोंडा: सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा गया था

प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवेरकोंडा को 6 अगस्त...

Topics

More

    2019 के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025...

    Related Articles