Home ताजा हलचल राष्ट्रपति चुनाव 2022: आप ने खोले पत्ते, इस उम्मीदवार किया समर्थन का...

राष्ट्रपति चुनाव 2022: आप ने खोले पत्ते, इस उम्मीदवार किया समर्थन का ऐलान

0
सीएम केजरीवाल

दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में अपने समर्थन को लेकर फैसला कर लिया है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की सीमिति की बैठक हुई जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की गई है.

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में सामूहिक विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी.

बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पीएसी के अन्य सदस्य शामिल होंगे, जिनमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पंजाब के सांसद राघव चड्ढा और विधायक आतिशी शामिल हुए. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार को होगा.

आप एकमात्र गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेसी पार्टी है जिसकी दो राज्यों- दिल्ली और पंजाब में सरकारें हैं. दोनों राज्यों से आप के 10 राज्यसभा सांसद हैं, जिनमें तीन दिल्ली से हैं. साथ ही, पार्टी के पंजाब में 92, दिल्ली में 62 और गोवा में दो विधायक हैं.

वहीं एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने वाले दलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी की सुभासपा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी मुर्मू का समर्थन करने का फैसला किया है.

वहीं कर्नाटक की जनता दल (एस) ने राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने की शुक्रवार को औपचारिक रूप से घोषणा की. चुनाव में मुर्मु की जीत तय मानी जा रही है बस अब अंतर कितना होगा ये देखने वाली बात होगी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version