लोकसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं सूची, गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा

भाजपा ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी. इसमें हाल ही में बीजू जनता दल छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब समेत ओडिशा से तीन, पंजाब से छह और पश्चिम बंगाल से दो उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने ओडिशा के जाजपुर संसदीय क्षेत्र से डॉ. रबिन्द्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक से भर्तृहरि महताब को उम्मीदवार घोषित किया है.

दूसरी ओर, गुरदासपुर से वर्तमान सांसद सनी देओल का टिकट काटा है और उनकी जगह पार्टी ने दिनेश सिंह ‘बब्बू’ पर भरोसा जताया है. इसी तरह से, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, फरीदकोट से हंस राज हंस और पटियाला से परनीत कौर चुनावी मैदान में उतरेंगी.

भाजपा ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम संसदीय क्षेत्र से प्रणत टुडू और बीरभूम से देबाशीष धर को उम्मीदवार बनाया है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles