अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती का बड़ा ऐलान, आगामी चुनावों में नहीं होगा किसी दल से गठबंधन

लखनऊ| रविवार को यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने ने कांग्रेस पर भरम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में गठबंधन कर चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम और अनुभव ठीक नहीं रहा. लिहाजा अब पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

लखनऊ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ” 2023 में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस गठबंधन को लेकर भ्रम फैला रही है. हमने पहले भी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा है, लेकिन उसका अनुभव ठीक नहीं रहा. बसपा का वोट तो ट्रांसफर होता है, लेकिन अन्य दलों का वोट ट्रांसफर नहीं होता. पार्टी अगले सभी विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी.”

इस दौरान मायावती ने कहा कि बसपा को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है. आरक्षण को लेकर सभी सरकारों का रैवया क्रूर रहा है. आरक्षण को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस के नक़्शे कदम पर चल रही है.

यही वजह है कि यूपी में निकाय चुनाव प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में भी प्रमोशन में आरक्षण को खत्म किया गया. इतना ही नहीं 17 ओबीसी जातियों को लेकर भी सपा सरकार में गैर संवैधानिक काम किया गया.

इस दौरान मायावती ने मांग की कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने हैं वे बैलट पेपर से हों. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इवीएम से चुनाव कराने को लेकर लोगों के जेहन में तमाम तरह की शंकाएं रही है. बसपा चाहती है कि आने वाले सभी चुनाव बैलेट पेपर से हों. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से बसपा की यही मांग है.

मुख्य समाचार

कश्मीर में सड़कों के बंद होने से हजारों टन सेब सड़ रहे हैं, किसानों को भारी नुकसान का सामना

कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) के लगातार बंद...

1xBet case: अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को सम्मन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet...

Topics

More

    1xBet case: अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को सम्मन

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet...

    पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

    17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है....

    ED ने क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को बुलाया अवैध सट्टा ऐप मामले में

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और...

    Related Articles