Home ताजा हलचल बिहार में फ्लोर टेस्ट से ऐन पहले सुबह सीबीआई के छापे, पूर्व...

बिहार में फ्लोर टेस्ट से ऐन पहले सुबह सीबीआई के छापे, पूर्व सीएम यादव के चार नजदीकियों पर कसा शिकंजा

0

बिहार में बहुमत परीक्षण से ऐन पहले बुधवार (24 अगस्त, 2022) सुबह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संरक्षक लालू प्रसाद यादव के करीबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हुआ। लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में उनकी पार्टी के चार नेताओं के घर रेड डाली गई.

राजद एमएलसी सुनील सिंह (तेजस्वी के बेहद नजदीकी) के घर सवेरे देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का छापा पड़ा. वह इस दौरान घर से कार्रवाई का विरोध जताने लगे.

उन्हें सिर्फ शून्य (0) हासिल होगा. हालांकि, उन्हें इस दौरान एक लड़के ने समझाने और अंदर बुलाने का प्रयास किया, पर उनका गुस्सा मानो सातवें आसमान पर था. वह वहीं से चीखने लगीं कि घर में कुछ नहीं मिलेगा.

इस बीच, सिंह के घर की बाल्कनी से उनकी पत्नी चिल्लाने लगीं. पत्रकारों के सामने रेड का विरोध किया और भड़क कर कार्रवाई के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया. बोलीं कि सीबीआई दस्ते को घर में कुछ भी नहीं मिलेगा.

छापेमारी के दौरान वहां पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए थे. इस बीच, राजद विधायक सुनील सिंह के यहां जब रेड हुई तो वह घर के बाहर सड़क पर ही बैठकर धरना देने लगे. बोले कि उन्हें यह बदनाम करने की साजिश है. वहीं, राजद के पूर्व विधायक सुबोध राय के घर पर भी सीबीआई की रेड हुई, जबकि पार्टी सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर भी केंद्रीय एजेंसी ने रेड डाली.

इससे पहले, लालू के करीबी भोला यादव गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दरअसल, सीबीआई ने यह कार्रवाई लैंड फॉर जॉब स्कैम केस (रेलवे भर्ती घोटाले) में की. इस घोटाले में लालू यादव, भोला यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और सुनील सिंह आदि के नाम हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version