Home ताजा हलचल दूरी: नीति आयोग की बैठक से सीएम चंद्रशेखर राव ने किया किनारा,...

दूरी: नीति आयोग की बैठक से सीएम चंद्रशेखर राव ने किया किनारा, नीतीश भी नहीं होंगे शामिल

0

राजधानी दिल्ली में आज नीति आयोग की बैठक होने जा रही है. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के अलावा अन्य प्रदेशों के भी सीएम मौजूद रहेंगे. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए. बैठक में तेलंगाना की सीएम चंद्रशेखर राव शामिल नहीं होंगे.

उन्होंने कहा कि वह राज्यों के प्रति केंद्र सरकार के भेदभावपूर्ण रवैए के खिलाफ नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की 7वीं बैठक का बहिष्कार करेंगे.

प्रधानमंत्री को लिखे खत में केसीआर ने कहा- ‘भारत तभी विकसित हो सकता है, जब राज्य विकसित हों. मजबूत और आर्थिक रूप से सशक्त राज्य ही देश को मजबूत बना सकते हैं. इसलिए मुझे नीति आयोग की सातवीं बैठक में हिस्सा लेना उपयोगी नहीं लगता.

मैं राज्यों के साथ भेदभाव करने और उन्हें समान भागीदार नहीं मानने के केंद्र सरकार के रुख के खिलाफ इस बैठक से दूर रहूंगा.’ वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बैठक से दूरी बना ली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. नीतीश पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए थे.

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश हाल ही में कोरोना से उबरे हैं. ऐसे में वे बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे.

बैठक में केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग और एक नई दिशा में काम करने के लिए तालमेल बैठाने को लेकर रणनीति तय की जाएगी. बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण और तिलहन- दालों और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी शासन समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version