Home ताजा हलचल गुजरात: सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, 12 दिसम्बर...

गुजरात: सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, 12 दिसम्बर को दोबारा लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

0

शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वह 12 दिसंबर को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे कल घोषित हुए थे, जिसमें भाजपा ने 156 सीटों पर जीत के साथ लगातार 7वीं बार राज्य में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया. कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिलीं, आम आदमी पार्टी ने 5 और अन्य ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की.

गुजरात चुनाव में भाजपा की बंपर जीत हुई. भाजपा की जीत पर जहां प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम भाजपा के दिग्गजों ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं, वहीं इस बंपर जीत के और भी कई कारण हैं.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के फाइनल रिजल्ट आ चुके हैं. गुजरात में भाजपा ने लगातार 7वें चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भगवा पार्टी ने देश के इस पश्चिमी राज्य में चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 182 में से 156 सीटें अपने नाम कीं. कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई और उसे गुजरात में अपनी अब तक की सबसे शर्मनाक हार देखनी पड़ी. आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीटें आईं, जबकि 4 पर निर्दलीय जीते.

इससे पहले 1985 के चुनाव में कांग्रेस ने माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने गुजरात में 149 सीटें जीती थीं, जो राज्य में किसी दल की सबसे बड़ी जीत थी. गुजरात में 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. भाजपा ने कंफर्म कर दिया है कि भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री होंगे. उनके शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version