Home ताजा हलचल विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम, दिल्ली पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश...

विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम, दिल्ली पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केजरीवाल और सीताराम येचुरी से की मुलाकात

0

केंद्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की लामबंदी में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं. नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की. नीतीश कुमार और सीताराम येचुरी ने बैठक के बाद मीडिया से भी बात की.

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. उन्होंने कहा, हम विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश में हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है और न ही वे दावेदार हैं, बस कोशिश है कि पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे सभी एक साथ मिल जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी.

वहीं सीताराम येचुरी ने कहा कि नीतीश कुमार के हमारी पार्टी दफ्तर में दोबारा आने का स्वागत है और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है. विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है.

उसके बाद दिल्ली में ही नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. विपक्ष को एकजुट करने की शुरू हुई नई मुहिम के तहत नीतीश की अगले दो दिनों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, रालोद, इनेलो, टीएमसी सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

इस दौरान नीतीश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलेंगे. वहीं सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version