Home ताजा हलचल झारखंड में अवैध खनन के मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीएम...

झारखंड में अवैध खनन के मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीएम सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश अरेस्ट

0
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश

झारखंड में अवैध खनन के मामले में लंबी पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गुरुवार सुबह ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ‌बुधवार को प्रेम प्रकाश के घर से ईडी ने दो AK-47, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की थीं.

बाद में रांची पुलिस ने बताया था कि दोनों AK-47 प्रेम प्रकाश की नहीं बल्कि रात में उनके पास रुकने वाले दो पुलिस कॉन्सटेबल की हैं.ईडी ने अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद कई ठिकानों पर छापेमारी की है.

झारखंड और बिहार के करीब 17 लोकेशन पर तलाशी अभियान जारी है. ईडी ने अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा, उसके सहयोगी बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ के आधार पर ईडी ने ये छापे मारे.

ईडी ने 8 जुलाई को मिश्रा व उसके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापा मारा था. आरोप है कि मिश्रा व अन्य ने खनन माफियाओं से मोटी रकम लेकर उन्हें लाभ पहुंचाया और इस आपराधिक आय को गलत तरह से ठिकाने लगाया. ईडी ने जुलाई के छापों में 50 बैंक खातों में जमा 13.32 करोड़ रुपये जब्त किए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version