Home चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2024: मंडी से कंगना रनौत के सामने विक्रमादित्य सिंह! मां...

लोकसभा चुनाव 2024: मंडी से कंगना रनौत के सामने विक्रमादित्य सिंह! मां प्रतिभा सिंह ने किया ऐलान

0

लोकसभा चुनाव में मंडी से कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसकी घोषणा की है. पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा होनी बाकी है. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी संंभावना जताई है. दिल्ली में सीईसी की बैठक में विक्रमादित्य सिंह के नाम पर चर्चा हुई. सीएम सुक्खू ने कहा कि मंडी से हमें युवा नेता मिलेगा ये तय है. वहीं प्रतिभा सिंह का कहना है कि विक्रमादित्य सिंह को सशक्त उम्मीदवार माना गया है. हालांकि प्रतिभा सिंह ही इस सीट से सांसद हैं.

प्रतिभा सिंह का कहना है, ‘हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि कंगना क्या कर रही हैं या बोल रही हैं. मंडी के लोग सदा से मेरे साथ रहे हैं. यहां से मैंने विपरीत परिस्थितियों में सीट पर विजय पाई है. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह ने अपने को चुनावी दौड़ से बाहर रखने का निर्णय लिया था. अब वे अपने बेटे को इस सीट से चुनाव लड़ाना चाहती हैं.’

ऐसा कहा जा रहा है कि विक्रमादित्य सिंह मंडी से उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के अंदर अदरूनी कलह कम होगी. हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के अंदर तनाव का माहौल देखा गया. क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से सुक्खू सरकार पर खतरा मंडराने लगा था. मंडी से भाजपा ने कंगना रनौत को टिकट दिया है. यहां से बीजेपी ने कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीते कई हफ्तो से वे अपने चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं.



Exit mobile version