Home ताजा हलचल शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के नए सीएम, मुकेश अग्निहोत्री ने...

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के नए सीएम, मुकेश अग्निहोत्री ने ली डिप्‍टी सीएम पद की शपथ

0
सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला| कांग्रेस के नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्‍टी सीएम पद शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित की गई. सुक्‍खू कैबिनेट का विस्‍तार बाद में किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्‍य वरिष्‍ठ नेता शामिल हुए. हिमाचल प्रदेश की सत्‍ता में वापसी करने से कांग्रेस में उत्‍साह का माहौल है.

राज्य में मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 हो सकती है. कैबिनेट का बाद में विस्तार किया जाएगा. केंद्रीय पर्यवेक्षकों-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार शाम को विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के लिए क्रमश: पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख रहे सुक्खू (58) और विपक्ष के नेता रहे अग्निहोत्री (60) के नामों की घोषणा की थी.

बाद में नामित मुख्यमंत्री सुक्खू ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनके साथ हिमाचल प्रदेश में पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला और कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह भी राज्यपाल के पास गई थीं. राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश में नयी सरकार के गठन का दावा करने के लिए एक औपचारिक पत्र सौंपा गया.

प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने मुख्यमंत्री के रूप में सुक्खू के चयन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था. बाद में सिंह ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान का फैसला स्वीकार करती हैं. सुक्खू निचले हिमाचल इलाके के पहले कांग्रेस नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बन रहे हैं.

वह प्रेम कुमार धूमल के बाद हमीरपुर जिले के दूसरे ऐसे नेता हैं, जो मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होंगे. कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में कुल 68 में से 40 सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बाहर कर दिया है. मतदान 12 नवंबर को हुआ था और परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किए गए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version