आप ने बताया मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से क्यों दिया इस्तीफा! बीजेपी ने अब की ये मांग,पढ़े 10 बड़ी बातें

आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है. मंगलवार (28 फरवरी) को मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली. इसी बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. जानिए मामले से जुड़ी बड़ी बातें.

1. सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. जबकि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में हैं. दोनों ने मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

2. सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं और उसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था. ये विभाग मनीष सिसोदिया के पास ही था.

3. पिछले साल जून में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई थी. उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि साल 2014-15 में जब सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर थे तब उनके और उनके सहयोगियों के पास कोलकाता की शेल कंपनियों से पैसे आए थे.


4. मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं. सिर्फ इसलिए कि घटना दिल्ली में हुई है, सिसोदिया सीधे शीर्ष अदालत में नहीं आ सकते हैं. उनके पास संबंधित निचली अदालत के साथ-साथ दिल्ली हाई कोर्ट के पास जाने के भी उपाय हैं.

5. मनीष सिसोदिया की ओर से पेश हुए वकील एएम सिंघवी ने कहा कि नीतिगत फैसले अलग-अलग स्तर पर लिए गए और इसके अलावा कोई रकम बरामद नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि उपराज्यपाल भी आबकारी नीति में नीतिगत फैसले का हिस्सा थे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मौजूदा स्थिति में याचिका पर विचार नहीं करेगी, सिंघवी ने इसे वापस ले लिया.

6. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा तो आपका भी बनता है. सुप्रीम कोर्ट की जबरदस्त फटकार से आप की नींद टूटी. आखिररकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को इस्तीफा देना ही पड़ा.

7. आप नेता और मंत्री गोपाल राय ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन का काम मनीष सिसोदिया देख रहे थे. जिस तरह से राजनीतिक बदले की भावना से सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. उन सारे कामों को आगे बढ़ाने के लिए ये इस्तीफा हुआ है. आगे जनता का काम आसानी से हो सके. आरोप पूरी तरह निराधार हैं.

8. गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार की एक ही एजेंडा है कि दिल्ली में जो काम हो रहे हैं उसको कैसे रोका जाए. राजनीतिक बदले की भावना से काम हो रहा है. इन सब के बीच दिल्ली के लोगों का काम नहीं रुके इसको देखते हुए इस्तीफा हुआ है. सरकार का काम सुचारू रूप से संचालित किया जा सके इसके लिए इस्तीफा हुआ है.

9. सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिल्ली में अभी कोई नया मंत्री नहीं बनेगा. एबीपी के सूत्रों के अनुसार, मनीष सिसोदिया के विभाग कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे.

10. बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे 2-3 सवाल हैं. जैन को इस्तीफा देने के लिए 9 महीने से कहा जा रहा था और मनीष सिसोदिया के अंदर नैतिकता होती तो जिस दिन ये गंभीर आरोप लगा उसी दिन इस्तीफा देना चाहिए था. आज उनका इस्तीफा बीजेपी की बहुत बड़ी जीत है. केजरीवाल जी का ईमानदारी का चोला उतर रहा है. 9 महीने बाद जैन का इस्तीफा हुआ है. ये केजरीवाल की राजनीति है.


Related Articles

Latest Articles

30 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 30 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा

0
इस साल होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन अब 18 जून को किया जाएगा....

देहरादून: मसूरी से दर्दनाक हादसे की खबर, खाई में गिरी कार-तीन की मौत

0
देहरादून| मसूरी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. सोमवार को हाथी पांव रोड के पास एक कार खाई में गिर गई....

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री स्मृति के रोड शो के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने...

0
सोमवार को अमेठी में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन ईरानी के नामांकन के लिए आयोजित किए गए रोड शो के दौरान भाजपा...

अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी...

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इस मामले...

रुड़की में चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक महिला कांस्टेबल ने जान पर...

0
लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसलते ही उसने अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक पर गिर...

सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक की कमान, देखें वीडियो

0
देश की 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहा है. दो चरण के मतदान के बाद अब बारी तीसरे चरण की...

टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनने से पहले अगरकर के सामने चुनौतियां, अब...

0
टी20 विश्व कप 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक मई का अंतिम समय तय किया है, और सिर्फ दो दिन बचे...

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी उनसे मिलने पहुंची तिहाड़ जेल, बीती...

0
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी कल उनसे मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल में पहुंचीं थीं, परन्तु तिहाड़ प्रशासन ने...

चार धाम यात्रा 2024: हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग खत्म, जानिए कब से मिलेंगे दर्शन

0
चार धाम यात्रा के द्वार खुलने वाले हैं. इससे पहले श्रद्धालुओं के अंदर कौतुहल देखने को मिल रहा है. यह यात्रा 10 मई से...