चुनाव आयोग आज करेगा गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ऐलान करेगा. बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल फरवरी के महीने में पूरा हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के लिए जब चुनावी तारीखों का ऐलान हुआ तो संभावना जताई जा रही थी कि गुजरात के लिए तारीखों का ऐलान होगा.

लेकिन चुनाव आयोग ने घोषणा नहीं की. इसे लेकर अलग अलग राजनीतिक दलों ने बीजेपी की आलोचना भी की थी. कांग्रेस और आप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी कुछ और रेवड़ी बांट सके इसलिए देरी की जा रही है.

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. गुजरात में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा और हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही गुजरात के नतीजों को भी घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में परंपरागत तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के सामने आम आदमी पार्टी भी ताल ठोंक रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि पिछले 35 वर्षों से गुजरात का विकास सिर्फ इतना है कि अस्पताल और स्कूल खुद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं.

इसके साथ कांग्रेस का कहना है कि यह चुनाव गुजरात की तकदीर को बदलने वाला होगा. एक नया बदलाव आएगा जिसकी कमान कांग्रेस के हाथ में होगी तो बीजेपी का कहना है कि 35 साल की कामयाबी का सिलसिला जारी रहेगा. गुजरात की जनता समझ रही है कि 2014 के बाद विकास को और कितने पंख लगे हैं.





मुख्य समाचार

पाहलगाम हमले के बाद जयशंकर ने UNSC के 7 अस्थायी देशों के विदेश मंत्रियों से की बात

​पाहलगाम आतंकी हमले के बाद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर...

पहलगाम हमले में लश्कर कमांडर के नेटवर्क का बड़ा हाथ, NIA ने किया खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सूत्रों के अनुसार, 22...

विज्ञापन

Topics

More

    न्यूयॉर्क में स्कूलों में स्मार्टफोन बैन, देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा

    न्यूयॉर्क राज्य ने सार्वजनिक स्कूलों में स्मार्टफोन के उपयोग...

    CISCE ICSE, ISC परिणाम 2025 घोषित: 10वीं और 12वीं के नतीजे cisce.org पर जारी, यहां से सीधे देखें मार्कशीट

    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (CISCE) ने...

    Related Articles