भाजपा का आखिरी समय तक सस्पेंस: सीएम न बनाए जाने पर नाराज हुए फडणवीस को शपथ ग्रहण से ठीक पहले मनाया गया

महाराष्ट्र में 10 दिनों से जारी सियासी संकट का आखिरकार गुरुवार शाम 7:30 बजे पटाक्षेप हो गया. मुंबई स्थित राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पहले एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. ‌

इस प्रकार एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री हो गए हैं. महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर दो नेताओं, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के इर्द-गिर्द घूमती रही. महाराष्ट्र में 10 दिनों तक चले सियासी घटनाक्रम में कई मोड़ आए. भाजपा हाईकमान ने आखिरी समय तक इस सियासी खेल में सस्पेंस बनाए रखा.

भाजपा ने पूरी सियासत को चौंका दिया. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन ऐनमौके पर आलाकमान ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र की सत्ता सौंप दी. हाईकमान के इस फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस नाराज हो गए. उसके बाद शाम करीब 4:30 बजे फडणवीस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिंदे सरकार में शामिल न होने का एलान कर दिया. देवेंद्र फडणवीस की नाराजगी की खबरें दिल्ली तक पहुंच गई.

उसके बाद फडणवीस को मनाने का सिलसिला चला. दिल्ली से गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने फोन किए. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की घोषणा और फडणवीस के सरकार में शामिल नहीं होने के एलान के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मीडिया के सामने आए और फडणवीस को बड़े दिल वाला नेता बताया.

उन्होंने फडणवीस से गुजारिश की कि वे नई सरकार में शामिल हों और डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालें. नड्‌डा ने इसके बाद कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का भी ये निर्देश है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम पद की शपथ लें.

नड्‌डा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी फडणवीस के सरकार में शामिल होने की पुष्टि की है. इसके बाद फडणवीस ने भी ट्वीट कर लिखा, एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूं. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुंचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है.

हाईकमान के आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो गए. गुरुवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई राज भवन में भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों को शपथ दिलाई.

जब फडणवीस डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले रहे थे तब उनके चेहरे पर मायूसी के भाव भी झलक रहे थे. यह पहली बार हुआ जब किसी मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली हो . बता दें कि साल 2014 से 2019 तक देवेंद्र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर अभी एकनाथ शिंदे गुट के करीब 40 विधायक गोवा के होटल में ही मौजूद हैं. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री नाम का ऐलान होने पर गोवा के होटल में विधायकों ने खूब ठुमके लगाए.

शंभू नाथ गौतम

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड: अभी भी नहीं रुका जंगलों के जलने का सिलसिला, हो रहा पर्यावरण का...

0
वनों का महत्व पृथ्वी के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक...

चारधाम यात्रा के लिए आठ राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी, भारी वाहन प्रतिबंधित

0
परिवहन आयुक्त ने मंगलवार को आठ राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए भारी वाहनों जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली के...

गृह मंत्रालय ने धमकी भरे मेल के बाद कहा- घबराने की जरूरत नहीं, फर्जी...

0
दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरे मेल मिलने के बाद से लोगों में और स्कूल प्रशासन में डर बैठ गया है। स्कूलों ने...

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद बच्चे निकाले गए...

0
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी से खौफ और चिंता फैल गई है। एक ईमेल में दी गई धमकी ने स्कूल प्रशासन और...

महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत! सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर-जानिए नए दाम

0
01 मई से महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने...

दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप

0
दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी आज...

उत्तराखंड: पहाड़ो से मैदान तक तेज धूप और गर्मी ने किया लोगों को परेशान,...

0
आज उत्तराखंड में पहाड़ों से मैदान तक का मौसम सुनहरा है। यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में हल्के बादलों के बीच धूप की किरणें...

उत्तराखंड की टॉपर प्रियांशी ने यूपी का भी तोड़ा रिकॉर्ड, तीन साल से प्रदेश...

0
पहाड़ की धरोहर प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में इतिहास रच दिया। उन्होंने शतप्रतिशत अंक हासिल करके न केवल प्रदेश में...

मजदूर दिवस 2024: आखिर क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस, जानिए इससे जुड़ी कुछ...

0
हर साल 1 मई को देश-दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाता है. मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल एक...

IPL 2024: MI Vs LSG: मार्कस स्टोइनिस बनें लखनऊ के संकट मोचन, मुंबई...

0
मंगलवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर एक अहम जीत दर्ज की है. इस मैच...