Home ताजा हलचल फारूख अब्दुल्ला ने बीजेपी के के तिरंगा अभियान को लेकर दिया विवादित...

फारूख अब्दुल्ला ने बीजेपी के के तिरंगा अभियान को लेकर दिया विवादित बयान, तिरंगा को अपने घर में रखें

0
फारूख अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तिरंगा अभियान को लेकर विवादित बयान दिया है. बुधवार (छह जुलाई, 2022) को पत्रकारों ने जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने दो टूक कहा कि वे तिरंगा को अपने घर में रखें.

दरअसल, पत्रकार उनसे सवाल पूछ रहे थे. इस बीच, वह बोले- बहुत ही ध्यान से ईद मनाएं और गरीबों की मदद करें.

अब्दुल्ला की इस टिप्पणी पर बीजेपी के प्रवक्ता ने फोन पर टाइम्स नाउ नवभारत को बताया, “देखिए, यह वही लोग हैं, जो बार-बार पाकिस्तान के साथ सुर से सुर मिलाते हैं. जो चीन की मदद लेकर 370 को फिर से बहाल करना चाहते हैं. जो कहते हैं कि कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं है. यही लोग बुरहान वानी और अफजल गुरु की पैरवी करते हैं.”

वह आगे बोले- यही वजह है कि जब श्रीनगर में लाल चौक और लाल किला पर तिरंगा आज लहरा रहा है…पूरे देश में हमारी बात हो रही है. जिस प्रकार से 370 की दीवार हटने के बाद जम्मू और कश्मीर का एकीकरण हुआ है. ये लोग इसी वजह से परेशान हैं. ये बार-बार पाकिस्तान और आतंकियों की पैरवी करते हैं, जिससे पता लगता है कि इन्हें तिरंगा से दिक्कत है.

बकौल बीजेपी प्रवक्ता, “उनका कौन सा झंडा है? यह बात उनसे पूछी जानी चाहिए. यदि तिरंगा घर पर रखा जाए तो वह कौन सा झंडा उठाना चाहते हैं. लाल या हरा? यह उनसे पूछा जाना चाहिए. देखिए चुनाव आ रहे हैं और तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर है. यह गुपकार गद्दार की तरह बात कर रहे हैं.”


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version