Home ताजा हलचल गुजरात एग्जिट पोल: गुजरात में आप के लिए अच्छी खबर, मुस्लिमों की...

गुजरात एग्जिट पोल: गुजरात में आप के लिए अच्छी खबर, मुस्लिमों की बनी चहेती

0
सांकेतिक फोटो

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है. राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. गुजरात में दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद आए सभी एग्जिट पोल्स में भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है. टाइम्स नाउ नवभारत-ईजीटी के एग्जिट पोल में भाजपा को 135 से 145 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. ईजीटी के साथ मिलकर किए गए इस सर्वे में गुजरात चुनाव एवं अन्य पार्टियों के प्रदर्शन से जुड़े कई सवाल पूछे गए. सर्वे में कई चौंकाने वाली एवं दिलचस्प बातें भी सामने आई हैं.

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में इस बार मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस से दूरी बनाई है और उनका झुकाव आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ हुआ है. राज्य में दूसरी बार चुनाव लड़ रही केजरीवाल की पार्टी ने मुस्लिम वोटरों में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. सर्वे में मुस्लिम मतदाताओं से सवाल किया गया कि वोटिंग में उनकी प्रमुखता क्या है? इस सवाल पर 18 फीसदी मुस्लिमों ने भाजपा को, 40 फीसदी ने आप को, 38 प्रतिशत ने कांग्रेस को और 4 प्रतिशत ने अन्य को अपनी पसंद बताया.

हर क्षेत्र में भाजपा का दबदबा
टाइम्स नाउ नवभारत-EGT के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को गुजरात में 135 से 145 सीटें, कांग्रेस को 24 से 34, आप को 6 से 16 और अन्य को 1 से तीन सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 46.7 फीसदी, कांग्रेस को 23.4 फीसदी और आप को 24.2 फीसदी वोट मिल रहे हैं. वहीं अन्य को 5.7 फीसदी वोट मिल रहे हैं. दक्षिण गुजरात में भाजपा को 26 से 29 सीटें, कांग्रेस को 3-7, आप को दो से पांच, अन्य को एक सीट मिल सकती है. उत्तर गुजरात में भाजपा को 17 से 23 सीटें, कांग्रेस को 9-12, आप को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. मध्य गुजरात में भाजपा को 44 से 47, कांग्रेस को 10 से 14, आप को 4 से 8 सीटें मिल सकती हैं. सौराष्ट्र में भाजपा को 34-40, कांग्रेस को 8 से 11, आप को 3 से 7 सीटें और अन्य को दो सीटें मिल सकती हैं.

एग्जिट पोल के अनुमान अगर नतीजों में बदलते हैं तो साफ है कि भाजपा का 27 साल से सत्ता में रहने के बावजूद जादू बरकार रहेगा. और वह पश्चिम बंगाल में लेफ्ट दलों की तरह गुजरात में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. इन अनुमानों से एक बात और साफ है कि भाजपा की जीत में मोदी फैक्टर सभी मुद्दों पर हावी है. और भाजपा उसे भुनाने में एक बार सफल रही है.

साभार-टाइम्स नाउ


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version