Home ताजा हलचल Exit Polls: गुजरात में बरकरार है पीएम मोदी का मैजिक, एग्जिट पोल...

Exit Polls: गुजरात में बरकरार है पीएम मोदी का मैजिक, एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत का अनुमान

0

गुजरात में किसकी बनेगी सरकार. क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फिर से जनता का पूर्ण समर्थन मिलेगा या कांग्रेस पिछले विधानसभा के मुकाबले कुछ ज्यादा बेहतर करती नजर आएगी?दूसरी ओर, पहली बार चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) कितना असर छोड़ने में कामयाब होगी? गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजते ही समाप्त हो गया.

जानें कांग्रेस और आप को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है
टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में गुजरात चुनाव में भाजपा को 125-130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, कांग्रेस को 40 से 50, आप को केवल 3-5 सीटें और अन्य के खाते में तीन से सात सीटें मिलने का अनुमान है.

न्यूज एक्स और जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 117 से 140 सीट, कांग्रेस को 34-51 सीट, आप को 6 से 13 सीटें, जबकि अन्य को 1 से 2 सीट मिलने का अनुमान है.

कांग्रेस ने गुजरात में 1962, 1967 और 1972 में पहले तीन विधानसभा चुनाव जीते थे. 1975 में आपातकाल लागू होने के बाद लड़े गए चुनावों में, उसे मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाले दलों के गठबंधन, जनसंघ और बागी कांग्रेस नेता चिमनभाई पटेल के नेतृव वाली किसान मजदूर पार्टी से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने इसके बाद 1980 और 1985 के चुनाव जीते. साल 1990 के चुनाव में जनता दल और भाजपा एक मजबूत ताकत के रूप में उभरे. साल 1995 के बाद हुए सभी चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान सोमवार शाम 5 बजते ही खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में करीब 58.68 प्रतिशत वोट डाले गए.

आम आदमी पार्टी (आप) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में अपने आप को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनावों में उसके सभी 29 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. आप दावा करती है कि वह अब गुजरात के लोगों तक पहुंच बनाने में कामयाब हो गयी है. उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल फिलहाल में कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.

भाजपा ने गुजरात में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं. प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो उस चुनाव में भाजपा को 49.05 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि कांग्रेस को 42.97 प्रतिशत मत मिले थे.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version