हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल भाजपा में शामिल

शिमला| बुधवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल भाजपा में शामिल हो गए हैं. उनके अलावा, कांग्रेस के नालागढ़ से विधायक लखविंदर राणा ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली.

बता दें कि पवन काजल कांगडा से कांग्रेस विधायक हैं. साल 2012 में वह यहां से आजाद जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए थे. क्योंकि भाजपा ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दी थी. बाद में 2017 विधानसभा चुनाव में भी पवन काजल ने जीत हासिल की थी.

इससे पहले, हिमाचल भवन में सीएम जयराम ठाकुर और सुरेश कश्यप ने पूरे मसले पर चर्चा की. इस दौरान पवन काजल भी उनके साथ थे. जब सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल भवन से निकले तो उनके पीछे-पीछे पवन काजल चलते हुए दिखे.

भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में हुए दोनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता हासिल की है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद थे.पवन काजल और राणा के भाजपा में शामिल होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है.

कांग्रेस के दो कद्दावर नेता आज हमारे साथ जुड़े है. केंद्र ने हमारी हरसंभव मदद की है और नवंबर महीने में हिमाचल में चुनाव संभावित हैं. हमने हिमाचल को अलग पहचान दिलाई है.

पवन काजल का जन्म 6 मई 1974 को गांव सहौड़ा में हुआ. पेशे से बिल्डर रहे काजल ने बाहरवीं तक की पढ़ाई की है. परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा परिसर भी पवन काजल ने ही बनाया है. पवन काजल विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ जुड़े.

जिला परिषद के खोली वार्ड से दो बार सदस्य भी चुने गए. पवन काजल ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं. कांगड़ा में गद्दी और ओबीसी समुदाय की बाहुलता है. यहां गद्दी समुदाय के चार लाख से ज्यादा वोट हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर ओबीसी समुदाय आता है.



मुख्य समाचार

MGM अस्पताल में बड़ा हादसा: छत गिरने से 3 मरीजों की मौत, NDRF ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

झारखंड के जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) अस्पताल...

पहलगाम हमले पर ब्रिटेन भारत के साथ: लिसा नैंडी बोलीं – आपका दर्द हमारा है!

ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री लिसा नैंडी...

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम हमले पर ब्रिटेन भारत के साथ: लिसा नैंडी बोलीं – आपका दर्द हमारा है!

    ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री लिसा नैंडी...

    अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

    Related Articles