Home ताजा हलचल लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के.एस. ईश्वरप्पा...

लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के.एस. ईश्वरप्पा के बिगड़े बोल, दिया ये बयान

0

देश में अजान विवाद का जिन्न एक बार फिर जाग गया है. इस बार कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘क्या अल्लाह बहरा है कि उसे बुलाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की जरूरत है’. भाजपा नेता की इस टिप्पणी से ‘अजान’ पर बहस में एक नया विवाद खड़ा हो सकता है. कर्नाटक में हिजाब और अजान का मुद्दा हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है.

यह बयान उस समय सामने आया जब बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ईश्वरप्पा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज़ आ रही थी. इस पर ईश्वरप्पा ने कहा, ‘यह (अजान) मेरे लिए सिरदर्द है, मैं जहां भी जाता हूं मुझे एक ही समस्या होती है.’ ईश्वरप्पा यहीं नहीं रुके, उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा, ‘क्या अजान के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर ही अल्लाह नमाज सुनेगा.’ उन्होंने कहा, “हम हिंदू भी मंदिरों में प्रार्थना करते हैं, श्लोक पढ़ते हैं और भजन गाते हैं, हम उनसे ज्यादा आस्था रखते हैं और यह भारत माता है जो सभी धर्मों की रक्षा करती है. इसकी जरूरत नहीं है, इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए.’

ईश्वरप्पा ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि जल्द ही यह समाप्त हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा है, लेकिन पूछना चाहिए कि क्या अल्लाह केवल तभी सुन सकता है जब आप माइक पर चिल्लाते हैं? इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए.’

कर्नाटक के पूर्व उप सीएम ईश्वरप्पा अजान पर टिप्पणी के पहले भी विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. इससे पहले उन्होंने 18वीं शताब्दी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान पर भी विवादित बयान दिया था. ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप भी लग चुके हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version