Home ताजा हलचल उपराष्ट्रपति चुनाव पर शिबू सोरेन का बड़ा फैसला, इस प्रत्याशी का समर्थन...

उपराष्ट्रपति चुनाव पर शिबू सोरेन का बड़ा फैसला, इस प्रत्याशी का समर्थन करेगा झामुमो

0
झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए झारखंड में सत्ताधारी गठबंधन के अगुवा दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन पर फैसला कर लिया है. झामुमो ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने का फैसला किया है. झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन द्वारा जारी एक पत्र में सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वो मार्गरेट अल्वा को वोट करें.

झामुमो की चिट्ठी में कहा गया है- “आप अवगत है कि आगामी उप-राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिपक्ष की और से मार्गरेट अल्वा उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. सम्यक विचारोपरान्त पार्टी उप-राष्ट्रपति के चुनाव में मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लेती है.”

शिबू सोरेन द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है- “आप सभी सांसदों को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 06.08.2022 को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव में उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करेंगे. “

गौरतलब है कि झामुमो ने राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान किया था. इससे पहले यूपी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का फैसला किया है.

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता और विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है.”

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है.

जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं.” इससे पहले भी सीएम जगन मोहन रेड्डी और नवीन पटनायक ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version