Home ताजा हलचल कमलनाथ ने की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

कमलनाथ ने की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

0

भोपाल| ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मध्यप्रदेश में प्रवेश के दो सप्ताह पहले कमलनाथ के नेतृत्व ने कांग्रेस की राज्य इकाई ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की. भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित कमलनाथ के आवास पर गुरुवार रात पार्टी के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीपीसी) के पदाधिकारी एकत्रित हुए.

सूत्रों ने बताया कि यात्रा के यहां आने के पहले तक बैठकें होती रहेंगी. बैठक के दौरान कमलनाथ ने यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और यात्रा के लिए पार्टी नेताओं को उनकी भूमिका सौंपी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी ने कहा, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.

मध्य प्रदेश में हर दिन एक लाख से अधिक लोग यात्रा में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 17 उप-यात्राएं आयोजित करने की भी योजना बनाई है, जो एक के बाद एक बुरहानपुर में पहुंचेंगी, जहां राहुल गांधी की अखिल भारतीय भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को राज्य में प्रवेश करेगी.

राज्य पार्टी इकाई ने भी इस अवधि के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राज्य की सभी 230 सीटों पर भारत जोड़ो यात्रा को प्रचार अभियान के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी भी की है.

यात्रा के मध्यप्रदेश चरण के प्रभारी पार्टी विधायक पी.सी. शर्मा ने कहा कि यात्रा के प्रतिभागी प्रतिदिन लगभग 25 किमी की दूरी तय करेंगे. राहुल गांधी रास्ते में जमा लोगों से भी बातचीत करेंगे. राज्य में यात्रा के दौरान वह देश के 12 ज्योतिर्लिगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा 20-21 नवंबर के बीच महाराष्ट्र के सीमा क्षेत्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी और अगले 16 दिनों में खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर-मालवा से होकर लगभग 382 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी महू जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली भी जाएंगे. गौरतलब है कि अंबेडकर का जन्म इंदौर से लगभग 25 किमी दूर महू कस्बे में 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था. राज्य सरकार द्वारा शहर में उनके सम्मान में एक भव्य स्मारक का निर्माण किया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version