Home ताजा हलचल लैंड फॉर जॉब मामला: लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत, रॉउज...

लैंड फॉर जॉब मामला: लालू यादव के परिवार को बड़ी राहत, रॉउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत

0
लालू प्रसाद यादव

लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के परिवार को रॉउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी को जमानत दे दी है. रॉउज एवन्यू कोर्ट से 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत मिली है. रॉउज एवन्यू कोर्ट 16 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई करेगा.

बता दें कि पिछली सुनवाई में लैंड फॉर जॉब मामले में दाखिल सीबीआई की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया था. तब कोर्ट ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव समेत 17 आरोपियों को समन जारी किया था. यह समन राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल सीबीआई जज (एमपी/एम एल ए) गीतांजलि गोयल की कोर्ट ने समन जारी किया था.

बता दें कि सीबीआई की इस चार्जशीट मे पहली बार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि, लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है.

सीबीआई के वकील ने कहा कि मामले में तीन अधिकरियों महीप कपूर, मनोज पांडे, और डॉ PL बंकर के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाज़त मिल गई है. बता दें कि गत 3 जुलाई को सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में नई चार्जशीट दाखिल की थी.

दरअसल, 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान हुआ था लैंड फॉर जॉब घोटाला हुआ था जिसके तहत लोगों को जमीन के बदले रेलवे के अलग- अलग डिविजन में नौकरी देने का आरोप लगाया गया था.

Exit mobile version